- Advertisement -

जिला पंचायत अध्यक्ष ने गांवों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पहुँचकर लिया हिस्सा।

0 320

सुल्तानपुर-पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वार्ड नम्बर 25 से प्रत्याशी जिला पंचायत पद श्रीमती ऊषा सिंह ने बल्दीराय तहसील क्षेत्र के गांवों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पहुँचकर हिस्सा लिया।वार्ड नम्बर 25 के सिंघनी गांव में आयोजित 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुँचकर फ़ीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।तो वही भवानीगढ़ और बरसावा गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा प्रोग्राम में शामिल हुई।वार्ड नम्बर 27 के अरवल गांव में दुरदूरिया के आयोजन में शामिल हो कर अवसान मईया का आशीर्वाद प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर श्याम प्रीत,हंसराज यादव,बलराम यादव, शुभम दुबे,आशीष, राम शरण वर्मा,शिवम सिंह व शुभम तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।


मछली पकड़ने में फिसड्डी विभाग,घूस लेने में बना अव्वल, हुआ वीडियो वायरल।

- Advertisement -

- Advertisement -


#गोपालहींग वाले की जलती रही संपत्ति,सोता रहा दमकल विभाग,लाखों का सामान स्वहा। #KDNEWS

Leave A Reply

Your email address will not be published.