- Advertisement -

जेसीबी से दीवार गिराने से जुड़े मामले में क्या है न्यायालय की अपडेट, पूर्व विधायक सोनू सिंह समेत अन्य से जुड़ा है मामला।

0 370

ब्रेकिंग न्यूज
एमपी-एमएलए कोर्ट में पूर्व विधायक सोनू सिंह समेत चार को मिली बेल

जेसीबी से दीवार गिराने से जुड़े मामले के वादी को अपने प्रभाव में लेकर साक्ष्य प्रभावित करने के आरोप से जुड़ा मामला

- Advertisement -

रिपोर्ट-अंकुश यादव एडवोकेट

- Advertisement -

सुल्तानपुर। बहुचर्चित मामले में पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू एवं उनके तीन करीबियों को लोक अभियोजक दान बहादुर वर्मा के मुताबिक जमानत दे दी है। एमपी-एमएलए कोर्ट जज पीके जयंत की अदालत ने पूर्व विधायक सहित अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई के पश्चात पर्याप्त आधार पाते हुए दी जमानत, इस दौरान कोर्ट कस्टडी में खड़े रहे पूर्व विधायक व अन्य सह आरोपी।,अपने खिलाफ केस दर्ज कराने वाले व्यक्ति को अपने प्रभाव में लेकर साक्ष्य प्रभावित करने के आरोप से जुड़ा है मामला, जेसीबी लगाकर समर्थकों संग दीवार गिराने व धमकी समेत अन्य आरोपो से जुड़े दूसरे मामले में पूर्व विधायक व उनके भाई की अग्रिम जमानत अर्जी पर भी लोक अभियोजक दान बहादुर वर्मा के मुताबिक जमानत मिल गयी है पूर्व थाना कूरेभार वर्तमान धनपत गंज क्षेत्र के मायंग का है मामला।


#देवरहाबाबा का अद्भुत वीडियो हुआ वायरल,देखे दिब्य संत की अनसुनी कहानी,#वायरल वीडियो

Leave A Reply

Your email address will not be published.