- Advertisement -

जनपद से थकहार पहुँची पीड़ित लड़की ने विधानसभा के सामने क्यों आत्मदाह करने का किया प्रयास,देखे रिपोर्ट।

0 395

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के गेट संख्या 5 के सामने बुधवार दोपहर को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन वहां मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि ‘सुल्तानपुर के दोस्तपुर की रहने वाली एक महिला ने बुधवार दोपहर विधानसभा के गेट संख्या 5 के सामने सड़क के दूसरी तरफ स्थित मंदिर के पास अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि उसने सुल्तानपुर जिले में अपने साथ हुए कथित बलात्कार की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे क्षुब्ध होकर वह यह कदम उठा रही है। ठाकुर ने बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है और सुल्तानपुर पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। लेकिन अब सवाल उठना लाजिमी है कि इस महिला ने ऐसा क्यों किया हम बात कर रहे हैं सुल्तानपुर जनपद की दोस्तपुर की रहने वाली महिला की जिसने जिसने गांव के युवकों पर बलात्कार करने का आरोप लगाया लेकिन पुलिस ने पीड़िता कोई बात नही सुनी थी।

- Advertisement -

- Advertisement -

थकहार कर अपने ऊपर हुए जुल्म से परेशान महिला ने बुधवार को विधान सभा के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया,लेकिन उस वक्त तो पुलिस के मुस्तैदी के चलते यह हादसा टल गया लेकिन अब स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग गया हैं और देखना है कि इस महिला को न्याय मिल भी पाता है या यह भी समय के गर्त में दफन हो जाएगा।


एक समय के टीवी व अखबारों में मशहूर #गूगलब्वाय #कौटिल्यपंडित आज है कहाँ, देखे उनका इंटरब्यू।

Leave A Reply

Your email address will not be published.