- Advertisement -

पंचायत चुनाव में जारी आरक्षण सूची में गड़बड़ी की आशंका सांसद मेनका गांधी ने की जाहिर,देखे क्या है मामला।

0 822

सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने दिव्यांगों को दी पौने दो करोड़ की सौगात। जिला पंचायत परिसर में ट्राई साइकिल, वैशाखी, कृत्रिम दांत, चश्मा समेत अन्य उपकरणों का वितरण कार्यक्रम। सांसद मेनका बोली, रिकवरी के आधार पर एलिम्को ने बढ़ाया अपना कद हम सभी रहे सहभागी।

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होने का दिया आश्वासन।साथ ही पल्हीपुर ग्राम सभा में सामुदायिक मॉडल शौचालय का उद्घाटन सांसद के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें अमर बहादुर सिंह ग्राम प्रधान जिसमें दुबेपुर मंडलव जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

- Advertisement -


सुल्तानपुर-मेनका गांधी ने शुरू की गोमती नदी को स्वच्छ बनाने की पहल। शहर की गंदी नालियों का पानी प्यूरीफाई होकर जाएगा गोमती नदी में। नमामि गंगे योजना के तहत 70 करोड़ की लागत से लगेगा वाटर प्यूरिफिकेशन प्लांट। नवम्बर तक बनकर तैयार हो जाएगा प्लांट।

सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने दौरे के दूसरे दिन आज सैकड़ों दिव्यांगजनों और वरिष्ठों को उपकरण वितरण किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वयोश्री एवं यडिप योजना के तहत एलमिको द्वारा वितरण किया गया। वहीं उपकरण पाने के बाद दिव्यांग और वरिष्ठ जन बेहद खुश नजर आए।

- Advertisement -


हमारे रहते यहां पंचायत चुनाव में नही हो पाएगी गुंडागर्दी-मेनका गांधी

बताते चलें कि जिला पंचायत परिसर में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने गरीब वरिष्ठों और दिव्यांग जनों को वैशाखी,ट्राई सायकिल, कान की मशीन,बुजुर्गों के लिये छड़ी समेत उपकरणों का विरतण किया। मेनका के निर्देश पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एलमिको ने आज यहां 2536 लोगों को करीब एक करोड़ 85 लाख के उपकरण वितरित किया। मेनका ने कहा कि राजनीति में उनकी शुरू से कोशिश रही है कि दिव्यांगों की मदद की जाय। उन्होंने कहा कि जिले में 5 हज़ार लोगों को चिन्हित किया गया है और हफ्ते भर कार्यक्रम चला कर वितरण किया जाएगा। अगर कोई बच जाएगा तो उन्हें अगली बार मे मदद की जाएगी। इसके अलावा मेनका ने गोमती नदी को प्रदूषण और गंदे पानी से बचाने के लिये नमामि गंगे योजना बनाई है। नवम्बर तक ये प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा। इसमें शहर की गंदी नालियों का जो भी पानी सीधे गोमती नदी में जाता था वो प्यूरीफाई होकर नदी में जायेगा। इस प्रोजेक्ट में 70 करोड़ रुपए की लागत आएगी। वहीं पंचायत चुनाव के लिये जारी की गई आरक्षण सूची में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुये मेनका ने अधिकारियों को दोबारा सूची देखने का अनुरोध किया है।

बाइट- मेनका गांधी- सांसद सुल्तानपुर

वीओ- वहीं जिला पंचायत परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का जिम्मा अपर मुख्य अधिकारी के पास था। उन्ही के द्वारा दिव्यांगों और वरिष्ठ जनो के वितरण की व्यवस्था करवाई गई थी।

बाईट- उदय शंकर सिंह- अपर मुख्य अधिकारी-जिला पंचायत

Leave A Reply

Your email address will not be published.