- Advertisement -

पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 242

प्रेस-नोट संख्या-56
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-11.03.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना-लम्भुआ

थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा एक ऩफर अभियुक्त वव्लू चौहान पुत्र त्रिभुवन चौहान निवासी-निभगवानपुर,थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर को मय 600 ग्राम अवैध गांजा के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-94/21 धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-कुड़वार

थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त जयंत सिंह पुत्र स्व0पारसनाथ सिंह उम्र-42वर्ष निवासी-पूरे उदयराम का पुरवा,थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर को मय 01 किलो 170 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-87/21 धारा-8/20NDPS ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 04,थाना-कोतवाली देहात से 03,थाना-चाँदा से 03,थाना-कूरेभार से 01,थाना-करौंदीकला से 03 कुल 14 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


एक समय के टीवी व अखबारों में मशहूर #गूगलब्वाय #कौटिल्यपंडित आज है कहाँ, देखे उनका इंटरब्यू।


सोमवार को #विधानसभा के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की सुने दास्तां,अपने ऊपर हुए जुल्म की सुनाई कहानी,स्थानीय पुलिस पर उठा सवाल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.