- Advertisement -

पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 294

प्रेस-नोट संख्या-60
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-13.03.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना-दोस्तपुर

थाना-दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-324/20 धारा-366/376भा0द0वि0 में वाँछित एक नफर अभियुक्त 01.योगेन्द्र प्रताप उर्फ कनिष्क पुत्र शिवकुमार निवासी-गोल्हनपारा,थाना-दोस्तपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-गोशाईंगज

थाना-गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा एक मु0अ0सं0-109/21 धारा-376/506भा0द0वि0 में वांछित चल रहे एक नफर अभियुक्त नवीन कुमार कोरी पुत्र राम खुशहाल निवासी ग्राम-चौपाई राय का पुरवा कटका खानपुर, थाना-गोशाईगंज,जनपद-सुलतानपुर को जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-धनपतगंज

थाना-धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा दो नफर अभियुक्त 01.सुशील कुमार पुत्र रामयज्ञ निवासी-तिलक का पुरवा,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर 02.पूर्णमासी पुत्र गुरुद्दीन निवासी-पूरे चेरी,थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर को मय 30 बोटा अधसूखी आम की लकड़ी व एक कुन्तल लकड़ी के टुकड़ो के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0-10/21 धारा-04/10 वनसंरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

थाना-लम्भुआ

01.थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा एक नफऱ अभियुक्त कैलाश पुत्र मुन्नारे निवासी-मामपुर,थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर को मय 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-96/21 धारा-60 EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

- Advertisement -

  1. थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा एक नफऱ अभियुक्त राकेश पुत्र कन्धाऊर निवासी-मामपुर,थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर को मय 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-97/21 धारा-60 EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
  2. थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा एक नफऱ अभियुक्त नागेन्द्र चौहान पुत्र भोलानाथ निवासी-सरैया,थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर को मय 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-98/21 धारा-60 EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

थाना-जयसिंहपुर

थाना-जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-101/21धारा-506भा0द0वि0 व 07 CLA ACT व मु0अ0सं0-104/21 धारा-307भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त आकर्ष पाण्डेय उर्फ छोटू पुत्र शिवप्रसाद उर्फ सुदानी निवासी ग्राम-मैधन,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद तमन्चा व एक अदद कारतूस .315 बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-105/21 धारा-3/25 A ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 05 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

शिकायत पर #भाजपा विधायक ने किया कूरेभार का औचक निरीक्षण।


#वायरल वीडियो में पनीर के नाम पर बाजार में बिक रहा है जहर?,दिल को झकजोर देने वाले देखे खुलासे की रिपोर्ट।


#वायरलवीडियो-#सपापार्टी के अध्यक्ष #अखिलेशयादव के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की का वीडियो हुआ वायरल,आप भी देखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.