- Advertisement -

पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 248

प्रेस-नोट संख्या-66
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-16.03.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना बल्दीराय
थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बल्दीराय पुलिस द्वारा दो नफर वारंटी (1) संजय पुत्र रामसुन्दर यादव (2) सिद्धू पुत्र रामसजीवन निवासीगण महमूदपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर संबंधित मु0अ0सं0- 516/11 धारा 2/3(1) यूपी गैगस्टर एक्ट में उसके निवास स्थान ग्राम महमूदपुर से गिरफ्तार किया गया । वारंटी उपरोक्त को विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय सुलतानपुर भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार वारंटी
(1) संजय पुत्र रामसुन्दर यादव
(2) सिद्धू पुत्र रामसजीवन निवासीगण महमूदपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

आपराधिक इतिहास अभि0 संजय
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 85/13 392 भादवि बल्दीराय सुलतानपुर
2 545/11 452/504/302 भादवि बल्दीराय सुलतानपुर
3 513/11 2/3 गुण्डा बल्दीराय सुलतानपुर
4 516/11 2/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट बल्दीराय सुलतानपुर
5 65/11 147/148/149/307/323/504/506 भादवि बल्दीराय सुलतानपुर
6 286/10 3 गुण्डा बल्दीराय सुलतानपुर
7 271/10 147/148/323/504/506 भादवि बल्दीराय सुलतानपुर

आपराधिक इतिहास अभि0 सिद्धू
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 516/11 2/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट बल्दीराय सुलतानपुर
2 711/10 363/366 भादवि बल्दीराय सुलतानपुर
3 65/11 147/148/149/307/323/504/506 भादवि बल्दीराय सुलतानपुर
4 671/09 3/25 ARMS ACT बल्दीराय सुलतानपुर

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 राकेश कुमार ओझा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  2. का0 पंकज कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

थाना मोतिगरपुर
थानाध्यक्ष मोतिगरपुर शिवकुमार के नेतृत्व में थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा काछा भिटौरा मोड़ से मु0अ0सं0 51/2021 धारा 636/342/376/506 भादवि 3/4पाक्सो एक्ट 3(2)(V) SC/ST एक्ट से सम्बंधित एक नफर अभि0 दिनेश यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव निवासी दियरा बाजार थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपतुर जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर
नाम-पता अभियुक्त –
1- दिनेश यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव निवासी दियरा बाजार थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपतुर
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1-SO श्री शिव कुमार थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
2-उ0नि0विरेन्द्र सोनकर थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
3-हे0का0 बलवन्त सिंह थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
4-का0 रजनीश पटेल थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर

थाना कूरेभार
थानाध्यक्ष कूरेभार के नेतृत्व में थाना कूरेभार पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1. ओमकार निषाद पुत्र हंसराज निषाद नि0 मठिया थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिऱफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 91/21धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त

  1. ओमकार निषाद पुत्र हंसराज निषाद नि0 मठिया थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    गिरफ्तारी करने वाली टीम –
  2. हे0का0 मो0जावेद
  3. का0 आलोक यादव
    बरामदगी- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 02, थाना बल्दीराय से 01, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना कादीपुर से 02, थाना अखण्डनगर से 02 , थाना लम्भुआ से 02, थाना कोतवाली नगर से 02 कुल 13 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


#गुजरात से पहुँची #सीमामोदी ने गोष्ठी के माध्यम से महिलाओं को दिया संदेश,देखे ख़बर


#उत्तरप्रदेश के #पीसीएस अधिकारी का हुआ वीडियो वायरल,ठाकुरों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी,कहा यह तो होते हैं पै.. क्रि…

Leave A Reply

Your email address will not be published.