- Advertisement -

पुलिस द्वारा जनपद में जिला बदर की कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 300

[ जिला मजिस्ट्रेट जनपद-सुलतानपुर/अपर जिला अधिकारी भू राजस्व जनपद सुल्तानपुर द्वारा अपने निर्णय में अभ्यस्त अपराधी जिससे आम जनमानस में भय एवं आतंक का माहौल ब्याप्त हो गया था । जिससे कानून एवं शान्ति व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई थी तथा लोक व्यवस्था प्रतिकूलत: प्रभावित हुई, को 06 माह की अवधि के लिये जिलाबदर किया गया पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-20.03.21 को अभियुक्त के विरुद्ध मुनादी कराकर जिला बदर के आदेश की तामील कराई गई। यदि अभियुक्त जनपद की सीमा के अन्दर पाया जाता है तो उसके विरूद्ध गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा-10 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायगी ।

विवरण जिलाबदर अभियुक्त
1-सोहेल कुरैशी पुत्र जहीर कुरैशी निवासी निवासी फिरोजपुर थाना कुड़वार ,जनपद-सुलतानपुर
2- आदिल कुरैशी पुत्र जहीर कुरैशी निवासी निवासी फिरोजपुर थाना कुड़वार ,जनपद-सुलतानपुर

- Advertisement -

मीडिया सेल
सुलतानपुर – जिला मजिस्ट्रेट जनपद-सुलतानपुर/अपर जिला अधिकारी भू राजस्व जनपद सुल्तानपुर द्वारा अपने निर्णय में अभ्यस्त अपराधी जिससे आम जनमानस में भय एवं आतंक का माहौल ब्याप्त हो गया था । जिससे कानून एवं शान्ति व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई थी तथा लोक व्यवस्था प्रतिकूलत: प्रभावित हुई, उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3(3) के तहत थाना हलियापुर क्षेत्र निवासी विक्रम सिंह उर्फ लाल साहब सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी ग्राम पिपरी थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर को 06 माह की अवधि के लिए जिला बदर घोषित किया गया है पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना-हलियायपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-20.03.21 को अभियुक्त के विरुद्ध मुनादी कराकर जिला बदर के आदेश की तामील कराई गई।

विवरण जिलाबदर अभियुक्त
1- विक्रम सिंह उर्फ लाल साहब सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी ग्राम पिपरी थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर

- Advertisement -

मीडिया सेल
*सुलतानपुर पुलिस


#लड़की ने पहले मुस्लिम से की शादी,फिर पुरानी रंजिश में गांव के पट्टीदार को अपनी मौत के मामले में फ़साने की कोशिश, क्या था शातिर महिला का मामला, देखे खबर


बारात पहुँचने के बाद हुआ हंगामा,जब दूल्हे का दिखा तांडव, तो दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम,हुआ #वायरल वीडियो

Leave A Reply

Your email address will not be published.