- Advertisement -

पुलिस द्वारा दो शातिर आटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर लगभग आधा दर्जन मोटरसाइकिल कब्जे से किया बरामद।

0 239

प्रेस-नोट संख्या-64
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-15.03.2021

थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा 02 शातिर आटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर 06 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

- Advertisement -

  1. समरजीत पुत्र बलिराम व्यवसाय-मजदूरी, निवासी भरसैय्यन का पुरवा मजरे नन्दौली थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 18 वर्ष,
  2. रवि कुमार पुत्र सुखलाल व्यवसाय- चाय, छोला भटूरा बेचना, निवासी मकदूमपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 28 वर्ष,
    गिरफ्तारी का स्थान
    लकेहटा पुलिया के पास दिनांक-15.03.2021

बरामदगी

- Advertisement -

  1. कावासाकी बक्सर बारंग लाल नं0 UP78U7882 चेचिस नं0 DFFBGL84112 2.स्पलेण्डर बारंग नीला नं0 UP44E8390 चेचिस नं0 02J20F37465
  2. वाहन सं0 UP42AQ2025 बजार डिस्कवर बारंग काला चेचिस नं0 MD2A15AY5JRK53227
  3. UP32AZ5918 सुपर स्पलेण्डर व रंग काला चेचिस नं0 MBLJAR032J9E23338
  4. मोटर साईकिल स्पलेण्डर नं0 UP32DJ6252 बारंग काला चेचिस नं0 MBLHA10EZAHJ55911
  5. सुपर स्पलेण्डर नम्बर प्लेट पर नं0 घिसा हुआ बारंग काला चेचिस नं0 MBLJA05EMF9K23352 जनपद में मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजयमल सिंह यादव के नेतृत्व में मोटर साइकिल की चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु टीमो का गठन कर किया गया । इसी क्रम में थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए मोटर साइकिल चोरो की निगरानी आरम्भ की गयी । जमीनी सूचना विकसित करने पर ज्ञात हुआ कि आज दिनांक-15.03.2021 को 02 शातिर आटो लिफ्टर बहुरांवा बाजार की तरफ से आ रहे है जिनके पास चोरी की मोटर साइकिल मिल सकती है । लकेहटा पुलिया के पास से चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर अभियुक्तो के कब्जे से 06 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी जिस सम्बंध में मु0अ0सं0 70/21 धारा 41/411/419/420 भादवि पंजीकृत किया गया । कड़ाई से पूछाताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद में मोटर साइकिल चोरी करके नम्बर प्लेट बदकर कर चलाते थे तथा ग्रहक मिलने पर कम दामो बेच कर पैसों आपस में बराबर बांट लेते है ।

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 हरिश्चन्द्र थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  2. उ0नि0 सैय्यद नासिर उद्दीन थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  3. का0 हसीन गाजी थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  4. का0 देवेन्द्र प्रताप थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  5. का0 अमित कुमार थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  6. का0 दीपक कुमार थाना बल्दीराय सुलतानपुर


#नगरपालिका पर फिर लगा आरोप,दिल्ली में कार्यरत एक टीवी चैनल के पत्रकार ने जमीन हड़पने की लगाई फरियाद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.