- Advertisement -

पुलिस मुठभेड़ में जिलाबदर,टाँप-10 व HS अपराधी मय असलहा समेत किया गिरफ्तार।

0 262

थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में जिलाबदर,टाँप-10 व HS अपराधी को मय एक अदद देशी तमन्चा व दो अदद कारतूस .315 बोर के किया गिरफ्तार

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-62
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-14.03.2021

दिनांक-03.03.2021 को थाना-क्षेत्र के HS व टाँप टेन अपराधी शक्ति सिंह पुत्र स्व0सुखदेव सिंह निवासी-हलियापुर,थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर को श्रीमान अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिलाबदर घोषित किया गया था । आदेश के क्रम में थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा अपराधी के जिलाबदर होने के सम्बन्ध में अपराधी के गाँव व आसपास के इलाकों में मुनादी कराने के पश्चात अपराधी को जिलाबदर नोटिस तामील करायी गयी थी ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. HSसंख्या-43 A शक्ति सिंह पुत्र स्व0सुखदेव सिंह निवासी-हलियापुर,थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर

बरामदगी
01.एक अदद देशी तमंचा,एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध व आगामी पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुये चलाए गए ऑपरेशन अंकुश के तहत जिलाबदर अपराधी,टाँप टेन अपराधी,जेल से छूटे अपराधी,मजरिया व वांछित अपराधियों के विरुद्ध सतत निगरानी,गिरफ्तारी व निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में टीमों का गठन किया गया है । जिसके क्रम में थानाध्यक्ष हलियापुर उपनिरीक्षक मो0अरशद एवं उनकी हमराही टीम को अभिसूचना तंत्र से जानकारी हुई कि इन दिनों जिला बदर अपराधी शक्ती सिंह अपने गाँव के आसपास अवैध शस्त्र लेकर आता-जाता रहता है पुलिस टीम द्वारा जमीनी सूचनाओं को विकसित करते हुए गहराई से पतारसी,सुरागरसी करते हुये ज्ञात किया कि यह अपराधी दिनांक-14.03.2021 को खण्डासा मोड से बहादुरगंज की तरफ जाने वाली रोड से गुजरेगा । पुलिस टीम द्वारा उस रास्ते की प्रातः काल से ही निगरानी की गयी तभी करीब 08.45 बजे यह अपराधी उस रास्ते से गुजरा जैसे है पुलिस ने इसे रोककर हिरासत में लेने का प्रयास किया जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग कर दी पुलिस द्वारा हिकमत अमली से अपराधी शक्ती सिंह को मय एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-29/21 धारा-307भा0द0वि0,मु0अ0सं0-30/21 धारा-3/25 A ACT,मु0अ0सं0-31/21 धारा-3/10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

- Advertisement -

                अपराधिक इतिहास टाप-टेन अभियुक्त शक्ति सिंह पुत्र स्व0 सुखदेव सिंह निवासी ग्राम 
                                              हलियापुर जनपद सुलतानपुर 

नाम पता अपराधी आपराधिक इतिहास
क्र0सं0 अ0सं0 धारा थाना जनपद

शक्ति सिंह पुत्र स्व0 सुखदेव सिंह नि0ग्राम हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
HS NO. 43 A
(कटेगरी 02) 1 203/2000 323/504/506 ipc व 3(1)X sc/st act हलियापुर सुलतानपुर
2 70/2001 307/506/323/436 ipc हलियापुर सुलतानपुर
3 117/02 323/504/506 ipc व 3(1)X sc/st act को0नगर सुलतानपुर
4 313/02 382 ipc हलियापुर सुलतानपुर
5 158/03 379/411 ipc हलियापुर सुलतानपुर
6 159/03 307/34 ipc हलियापुर सुलतानपुर
7 70/05 325/323/504/506 ipc हलियापुर सुलतानपुर
8 72/05 324/323/504/506 ipc हलियापुर सुलतानपुर
9 324/06 392/411 ipc व 3(1) गैंगस्टर
एक्ट मवई फैजाबाद
10 317/10 307/504/506 ipc हलियापुर सुलतानपुर
11 368/12 307/394 ipc खण्डासा फैजाबाद
12 69/16 392/506 ipc हलियापुर सुलतानपुर
13 115/16 392 ipc हलियापुर सुलतानपुर
14 107/16 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट हलियापुर सुलतानपुर
15 154/04 3 यू0पी0 गुंडा एक्ट हलियापुर सुलतानपुर
16 213/02 110 G CRPC हलियापुर सुलतानपुर
17 223/02 323/504/506 IPC हलियापुर सुलतानपुर
18 33/10 3 यू0पी गुण्डा एक्ट हलियापुर सुलतानपुर
19 225/10 354/506 IPC हलियापुर सुलतानपुर
20 455/08 8/18/22 NDPD ACT कुमारगंज फैजाबाद
21 454/08 3/25 A ACT कुमारगंज फैजाबाद
22 195/08 147/148/149/302/120B/34 IPC 7 CLA ACT मोहनलालगंज रायबरेली
23 579/05 8/22 NDPS ACT गौरीगंज अमेठी
24 580/05 181/207 MV ACT गौरीगंज अमेठी
25 407/10 307 IPC तालकटोरा लखनऊ
26 408/10 3/25 A ACT तालकटोरा लखनऊ
27 88/12 3 गुण्डा एक्ट हलियापुर सुलतानपुर
28 5/12 110 G CRPC हलियापुर सुलतानपुर
29 278/12 379/411/420 IPC नाका लखनऊ
30 147/18 8/20NDPS AcT हलियापुर सुलतानपुर
31 177/18 504,506,386,147,148 IPC हलियापुर सुलतानपुर
32 178/18 3/25 आर्म्स Act हलियापुर सुलतानपुर
33 06/19 3 यू0पी0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 हलियापुर सुलतानपुर
34 57/19 2/3(1)यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट हलियापुर सुलतानपुर
35 32/19 504,506IPC हलियापुर सुलतानपुर

36  29/21   307 IPC हलियापुर    सुलतानपुर

37  30/21   3/25 आयुध अधिनियम   हलियापुर    सुलतानपुर
38  31/21   3/10 उ0प्र0 गुण्डा नियत्रंण अधि0    हलियापुर    सुलतानपुर

गिरफ्तारकर्ता टीम

  1. उपनिरीक्षक मो0 अरशद थानाध्यक्ष थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
    2.उपनिरीक्षक सुशील कुमार थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
    3.हे0कां0 प्रताप विक्रम सिंह थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
    4.हे0कां0 सहजानन्द सिंह थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
  2. आरक्षी मिथिलेश सिंह यादव थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
  3. आरक्षी रामकुमार सरोज थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
  4. आरक्षी अभिषेक यादव थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
  5. आरक्षी कुमुद विश्राव थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर


अब सड़क एनसिडेंट होने पर संबंधित थाना को मिल जाएगी जानकारी, ऐप हुआ लांच,देखे पूरी जानकारी।


#नगरपालिका व #जिलापंचायत में जमीन क़ब्जाने को लेकर मचा घमासान,डीएम ने किया हस्तक्षेप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.