- Advertisement -

रंगदारी मागने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार, रिवाल्वर व राइफल बरामद।

0 428

प्रेस-नोट संख्या-83
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-23.03.2021

थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा रंगदारी मागने वाले 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवाल्वर व राइफल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की

- Advertisement -

दिनांक-22.03.2021 को वादी सुमेर सिंह पुत्र भवर लाल सिंह निवासी-गुड़ा विश्र्वोयान,थाना-जोधपुर सिटी पश्चिम,राजस्थान (सुपरवाईजर पूर्वांचल एक्सप्रेस –वे) द्वारा थाना-गोशाईंगज में एक तहरीर दी गयी कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में मिट्टी की आपूर्ति हेतु ग्राम-हयातनगर में किसानों से भूमि लेकर खुदाई व ढुलाई का कार्य किया जा रहा था तभी 1- दिनेश शर्मा पुत्र रामसागर 2-कृष्ण कुमार उर्फ दीपक पुत्र अमरनाथ शर्मा 3- नीरज शर्मा पुत्र फूलचन्द्र शर्मा 4- श्रीश उर्फ मोनू शर्मा पुत्र शिवकुमार 5-रमेश पुत्र रामआधार शर्मा निवासीगण-हयातनगर, थाना-गोसाईगंज, जनपद-सुलतानपुर अपने हाथों में रायफल व तमंचा लेकर वहाँ आये और रंगदारी (गुण्डा टैक्स) की माँग करने लगे रंगदारी न देने पर काम बन्द करवाने की धमकी देने लगे दाखिल तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-130/21 धारा-386भा0द0वि0 अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
01.दिनेश शर्मा पुत्र रामसागर निवासीगण-हयातनगर, थाना-गोसाईगंज, जनपद-सुलतानपुर
02.कृष्ण कुमार उर्फ दीपक पुत्र अमरनाथ शर्मा निवासीगण-हयातनगर, थाना-गोसाईगंज, जनपद-सुलतानपुर
03.नीरज शर्मा पुत्र फूलचन्द्र शर्मा निवासीगण-हयातनगर, थाना-गोसाईगंज, जनपद-सुलतानपुर
04.श्रीश उर्फ मोनू शर्मा पुत्र शिवकुमार निवासीगण-हयातनगर, थाना-गोसाईगंज, जनपद-सुलतानपुर
05.रमेश पुत्र रामआधार शर्मा निवासीगण-हयातनगर, थाना-गोसाईगंज, जनपद-सुलतानपुर

बरामदगी
1- एक अदद 315 बोर राइफल(लाइसेंसी) नं0-03-11137 व 03 अदद जिन्दा कारतूस
2- एक अदद 32 बोर रिवाल्वर (लाइसेंसी) नं0-NPFG15377 व 10अदद जिन्दा कारतूस

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश के तहत घटना को अनावरित कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर श्री दलवीर सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया । जिसके क्रम में थाना-गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए 05 नफर वांछित अभियुक्त 01- दिनेश शर्मा पुत्र रामसागर 02-कृष्ण कुमार उर्फ दीपक पुत्र अमरनाथ शर्मा 03- नीरज शर्मा पुत्र फूलचन्द्र शर्मा 04- श्रीश उर्फ मोनू शर्मा पुत्र शिवकुमार 05-रमेश पुत्र रामआधार शर्मा निवासीगण-हयातनगर, थाना-गोसाईगंज, जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद 315 बोर राइफल(लाइसेंसी) नं0-03-11137 व 03 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद 32 बोर रिवाल्वर (लाइसेंसी) नं0-NPFG15377 व 10अदद जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार कर अपराध उपरोक्त में धारा-30 A ACT का बढोत्तरी कर जिला कारागार भेजा गया ।

पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक श्याम नरायन पाण्डेय थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
2-उ0नि0 प्रशान्त शर्मा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
3-उ0नि0 राणा प्रताप सिंह थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
4-का0 अमरजीत यादव थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
5-का0योगेन्द्र सिंह थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर


रामलीला मैदान में संचालित विद्यालय मामले में आया रोचक मोड़।नगरपालिका अध्यक्ष ने किया खुलासा।


हरी सब्जियों को ताजा दिखाने के लिए रंगों की मिलावट का सब्जी मंडी से हुआ #वीडियोवायरल,देखे पूरी खबर

Leave A Reply

Your email address will not be published.