- Advertisement -

रोजगार पाकर खिले बेरोजगार अभ्यर्थियों के चेहरे

0 177

रोजगार पाकर खिले बेरोजगार अभ्यर्थियों के चेहरे

मेहनत और ईमानदारी से बड़ा और कोई धर्म नहीं-विधायक देवमणि द्विवेदी

- Advertisement -

सुलतानपुर।क्षेत्र की ग्राम पंचायत नरसडा गांव मे स्थित निजी आईटीआई कालेज के प्रांगण मे समारोह पूर्वक एक दिवसीय बेरोजगार मेले का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि लम्भुआ के भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी पत्नी के साथ उपस्थित हुए।रोजगार मेले में सुलतानपुर जिले के अलावा प्रतापगढ,जौनपुर,आजमगढ, मैनहरी,इटावा,सहारनपुर , अयोध्या जिला समेत आसपास के जिलो से 500 अभ्यर्थियो प्रतिभाग किया।जिसमें होण्डा अहमदावाद,टाटा अहमदाबाद , मेस्कोट,टीजीमी राजस्थान,जैसलमेर सोलर प्लाट , इतट्रान्स मिशन मानेसर ,ब्रिटेनिया रुद्रपुर , सहित 16 कम्पनियों के प्रतिनिधियो ने आए हुए अभ्यिर्थियो में से 140 लोगो का चयन किया।चयनित अभ्यिर्थियों को आफर लेटर प्रदान किया। तो उनके चेहरे खिल गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिजय कुमार पाण्डेय व संचालन रिटार्य शिक्षक राम मिलन शुक्ला ने किया।संस्था संरक्षक अंजनी कुमार द्विवेदी ने कहा कि जून माह में रोजगार मिलेगा पुनः का आयोजन किया जाएगा।संस्थान प्रबन्धक राम अवसान द्विवेदी ‘ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से अंजनी कुमार द्विवेदी,विधायक की पत्नी रेखा द्विवेदी,संकट्ठा प्रसाद शुक्ला,राम कुमार शास्त्री,बजरंग सिंह, हरिभान सिंह, श्याम प्रीत,वीरेंद्र कुमार तिवारी,गौरव शुक्ला,लोड़ा शंकर तिवारी, पूर्व प्रधान बलराम वर्मा व अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -


युवक ने सोचा ही नही था कि सुबह की मुस्कान के बाद इतना जल्दी आ जायेगा मौत का फ़रमान?


#लड़की ने पहले मुस्लिम युवक से की शादी,फिर पुरानी रंजिश में गांव के पट्टीदार को अपनी मौत के मामले में फ़साने की कोशिश, क्या था शातिर महिला का मामला, देखे खबर

Leave A Reply

Your email address will not be published.