- Advertisement -

लाखों रुपये के सामानों की हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा।

0 328

दिनांक-04.02.2021 को थाना-चाँदा अन्तर्गत आसिफ मोहम्मद पुत्र नुरुल हुदा निवासी-पंत नगर पंचायात कोईरीपुर,थाना-चाँदा,जनपद-सुलतानपुर द्वारा लिखित तहरीर दाखिल की गयी कि कोईरीपुर स्थिति मेरी दुकान में रात्रि में चोरों द्वारा ऊपर बने रोशनदान से घूसकर मोबाइल फोन व लैपटाँप उठा ले गये। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-46/21 धारा-457/380भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।

प्रेस-नोट संख्या-63
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-14.03.2021

- Advertisement -

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
01.नितिन कुमार पुत्र रामनरेश गौतम उम्र करीब-20 वर्ष निवासी-अहिरौली बडी, थाना-महराजगंज,जनपद-जौनपुर

  1. शिवम कुमार गौतम पुत्र संजय गौतम उम्र-19 वर्ष निवासी-बरपुर, थाना-वक्सा, जनपद-जौनपुर
    03.अवनीश कुमार गौतम पुत्र विजय बहादुर गौतम उम्र-19 वर्ष निवासी-कान्हापुर, थाना-मछली शहर, जनपद-जौनपुर
    04.रुप सिह पुत्र राजकुमार गौतम उम्र-20 वर्ष निवासी-बरपुर, थाना-वक्सा, जनपद-जौनपुर बरामदगी-
  2. स्मार्ट फोन 51 अदद
    02.कीपैड फोन 16 अदद
    03.लेपटाँप 01 अदद

जनपद में घटित चोरी की घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश के तहत घटना को अनावरित करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी लम्भुआ श्री लालचन्द्र चौधरी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया । जिसके क्रम में जनपद की स्वाट व थाना-चाँदा पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए पूर्व में मोबाइल चोरी में प्रकाश में आए अभियुक्त, दुकानों पर चोरी के मोबाइल बिकवाने वाले बिचौलियों व अपराध करने वालों की निगरानी आरम्भ की गई । जमीनी सूचना विकसित करने पर ज्ञात हुआ कि आज रात्रि घटना उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सोनावा बार्डर की तरफ से गुजरने वाले है । पुलिस टीम द्वारा सोनावा बार्डर बैरियर पर निगरानी की गयी तभी करीब 09.30 बजे उपरोक्त अपराधी उस रास्ते से गुजरे जैसे है पुलिस ने इसे रोककर हिरासत में लेने का प्रयास किया तभी अपराधी भागने कि नियत से दौडे, पुलिस द्वारा हिकमत अमली से चारों अपराधियों को मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

- Advertisement -

  • गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
    01.निरीक्षक चन्द्रभान यादव प्रभारी निरीक्षक थाना-चाँदा,जनपद-सुलतानपुर
    02.उपनिरीक्षक परमात्मा सिंह स्वाट टीम,जनपद-सुलतानपुर
    03.उपरनिरीक्षक अखिलेश सिंह थाना-चाँदा,जनपद-सुलतानपुर
    04.उपनिरीक्षक बब्लू जायसवाल थाना-चाँदा,जनपद-सुलतानपुर
    05.उपनिरीक्षक सैफुल्लाह अहमद थाना-चाँदा,जनपद-सुलतानपुर
    06.मुख्य आरक्षी पवनेश सर्विलांस टीम,जनपद-सुलतानपुर
    07.मुख्य आरक्षी समरजीत सरोज स्वाट टीम,जनपद-सुलतानपुर
  1. मुख्य आरक्षी निर्भय सिंह स्वाट टीम,जनपद-सुलतानपुर
  2. आरक्षी रुपराम थाना-चाँदा,जनपद-सुलतानपुर
  3. आरक्षी मुकेश थाना-चाँदा,जनपद-सुलतानपुर
  4. आरक्षी संदीप कुमार थाना-चाँदा,जनपद-सुलतानपुर
    12.आरक्षी महेन्द्र पाल थाना-चाँदा,जनपद-सुलतानपुर


अब सड़क एनसिडेंट होने पर संबंधित थाना को मिल जाएगी जानकारी, ऐप हुआ लांच,देखे पूरी जानकारी।


#नगरपालिका व #जिलापंचायत में जमीन क़ब्जाने को लेकर मचा घमासान,डीएम ने किया हस्तक्षेप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.