श्रम विभाग ने श्रमिकों के लाभ के लिए अभी तक लगभग नौ करोड़ का दे चुकी है लाभ।
प्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 20 मार्च/सहायक श्रमायुक्त नासिर खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समस्त जनपद वासियों को अवगत कराना है कि विगत 04 वर्षों में श्रम विभाग सुलतानपुर द्वारा 66722 निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है। तथा उनके कल्याणार्थ संचालित विभिन्न योजओं के अन्तर्गत रू0 85665922.00 (रू0 आठ करोड छप्पन लाख पैंसठ हजार नौ सौ बाइस मात्र) का लाभ प्रदान किया गया है। जिसमें कन्या विवाह के अन्तर्गत 277 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है, 95 श्रमिकों की पुत्रियों को सामूहिक कन्या विवाह के अन्तर्गत, मृत्यु विकलांगता एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत 241 श्रमिकों के आश्रितों को लाभ प्रदान किया गया है । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत 9319 श्रमिको को रू0 9319000.00 की धनराशि आपदा राहत के रूप सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की गयी है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 7852 श्रमिकों को पंजीकृत करते हुए उनकी 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर न्यूनतम 3000.00 रूपये प्रतिमाह की पेंशन द्वारा सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की गयी है।
उन्होंने बताया तत्क्रम में लाभ 24 मार्च 2021 को प्रात: 11:00 बजे से मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर के प्रत्येक विकास खण्ड में श्रम विभाग सुलतानपुर द्वारा निर्माण श्रमिकों के ऑनलाइन पंजीयन तथा उनके कल्याणार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। निर्माण श्रमिक/मनरेगा श्रमिक बन्धुओं से अपील है कि उक्त तिथि को अपने विकास खण्ड में आयोजित कार्यक्रम में अपना ऑनलाइन पंजीयन कराकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। निर्माण श्रमिक पंजीयन के लिए लाभार्थी व उसके परिवार के समस्त सदस्यों का आधार कार्ड, 01 फोटों, बैंक पासबुक तथा निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य का स्वघोषणा पत्र इस हेतु आवश्यक अभिलेख है।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
#लड़की ने पहले मुस्लिम से की शादी,फिर पुरानी रंजिश में गांव के पट्टीदार को अपनी मौत के मामले में फ़साने की कोशिश, क्या था शातिर महिला का मामला, देखे खबर
बारात पहुँचने के बाद हुआ हंगामा,जब दूल्हे का दिखा तांडव, तो दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम,हुआ #वायरल वीडियो