- Advertisement -

#सुल्तानपुर-सांसद मेनका संजय गांधी का तीन दिवसीय दौरा गुरूवार से,दिव्यांगो व वरिष्ठों को वितरित करेंगी सहायक उपकरण।

0 234

सांसद मेनका संजय गांधी का तीन दिवसीय दौरा गुरूवार से,दिव्यांगो व वरिष्ठों को वितरित करेंगी सहायक उपकरण

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी गुरूवार दिनांक 4 मार्च 2021 को तीन दिवसीय दौरे पर जिले में पहुँच रही है। गांधी गुरूवार को प्रातः दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा निजी वाहन से आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ , हैदरगढ़ , मुसाफिरखाना होते हुए 5:00 बजे सायं शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पहुँचेगी।सांसद गाधी यहां पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात एवं रात्रि विश्राम करेगी। इस दौरान श्रीमती गांधी आवास पर आये लोगों की जनसमस्याओं को भी सुनेगी।

- Advertisement -

- Advertisement -

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी 5 मार्च को शुक्रवार प्रातः 8:00 बजे शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होगी।पूर्वाह्न 10 बजे दूबेपुर ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पलहीपुर में माडल सामुदायिक शौचालय के लोकार्पण पश्चात सभा को संबोधित करेंगी। गांधी पूर्वाह्न 11: 00 बजे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत पूर्व में चयनित वरिष्ठों एवं दिव्यांगजनों को जिला पंचायत परिसर में सहायक उपकरण वितरित करेंगी।तत्पश्चात गांधी विकासखण्ड भदैंया, लंभुआ में आधे दर्जन से अधिक गांवों में आयोजित जन-चौपालों को संबोधित करेंगी। इसी क्रम में सांसद गांधी 6 मार्च को प्रातः 8 बजे से आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम तत्पश्चात विकास खणड कूरेभार ,जयसिंहपुर एवं मोतिगरपुर के आधे से अधिक ग्रामों में जन- चौपालों में शामिल होगी।श्रीमती गांधी 3 बजे अपराह्न सड़क मार्ग से जगदीशपुर, हैदरगढ़, लखनऊ,आगरा एक्सप्रेसवे होते हुए 14 ,अशोका रोड नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।


#KDNEWS, रिश्वत ना मिलने पर108 एम्बुलेंस चालक ने बीच मे ही खड़ा कर दिया वाहन, लाख मिन्नतों के बाद भी नही पसिझा दिल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.