- Advertisement -

KDNEWS की खबर का असर,दोस्तपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार।

0 235

रिपोर्ट राजदेव शुक्ल की कलम से

न्याय पाने को आत्मदाह की कोशिश तो जागी पुलिस

- Advertisement -

मुख्य आरोपी राजू वर्मा गिरफ्तार गया जेल

सुल्तानपुर :- उत्तर प्रदेश में योगी जी की शानदार पुलिसिंग व अजब गजब का कानून राज देखने को मिल रहा है । अभी प्रदेश भर में नारी सम्मान करते हुए सरकार के मुखिया मंत्री नेताओ व अफसरों ने फोटो खिच वाई बड़े बड़े मान सम्मान की बात कही । असलियत में न्याय पाने के लिए विधानसभा के सामने आत्मदाह पर उतारू लगभग आधा दर्जन पीड़ितों को राजधानी ने आंखों से देखा । एक बार फिर पीड़िता को न्याय पाने के लिए विधानसभा के सामने पहुंच कर आत्मदाह तक की कोशिश करनी पड़ी । जी हां जनपद सुल्तानपुर के दोस्तपुर की रहने वाली युवती को न्याय पाने के लिए अपनी जान देने का यत्न तक करना पड़ा । पीड़िता से मिली जानकारी व तहरीर के लिए बीते 6 जनवरी को दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने थाने में गांव के एक युवक समेत दो लोगों पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी । तहरीर पर थाने की पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए इतिश्री कर ली । पुलिसिया कार्यवाही की शिथिलता देख आरोपी लगातार युवती पर सुलह समझौते का दबाव बनाते रहे । मैनेज पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही । इस बीच पीड़िता ने जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक तक से न्याय की गुहार लगाई पर ढीठ थाने की पुलिस किसी भी कार्यवाही को करने से टाल मटोल करती रही । नतीजा यह हुआ पीड़िता को न्याय के लिए गंभीर कदम उठाना पड़ा । बुधवार को दोपहर विधानसभा के सामने पहुंचकर खुद को जलन सील पदार्थ से सराबोर करते हुए न्याय के लिए जान देने की कोशिश की गई । मौके पर तैनात पुलिस बल ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे आत्मदाह करने से रोका और पूरी जानकारी ली । इस घटना ने प्रदेश की राजधानी के अफसरों में हड़कंप मचा दिया । योगी सरकार के अफसर जाग उठे डीजीपी कार्यालय तक के फोन घनघनाते रहे । सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक डा अरविंद चतुर्वेदी की भी नींद टूटी । अपने दुलारे व विवादित अफसर को कड़ी फटकार लगाते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए । राजधानी तक छीछालेदर करा चुकी पुलिस को कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी राजू वर्मा को अंततः गिरफ्तार करना पड़ा । अब उसे जेल भेजने की कार्यवाही की बात एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी द्वारा कही जा रही है । प्रदेश में सैकड़ों बेटियों को न्याय के लिए अभी इंतजार करना पड़ रहा है जब कोई हिम्मत दिखाएगा तभी न्याय पाएगा । ऐसी पुलिस की कार्यशैली प्रदेश के कई जिलों में दिखाई दे रही है ।

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा आरोपी के गिरफ्तार करने के बाद मीडिया को दी जानकारी

थाना-दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के मुकदमें वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

प्रेस-नोट संख्या-55
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-11.03.2021

दिनांक-06.01.2021 की रात्रि में अभियुक्त राजू वर्मा पुत्र राम मदन वर्मा निवासी-रामपुर अहेथा, थाना-बेवाना,जनपद-अम्बेडकरनगर उम्र-23 वर्ष द्वारा थाना-दोस्तपुर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया । पीड़िता द्वारा दाखिल तहरीर के आधार पर दिनांक-07.01.2021 को थाना-दोस्तपुर में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-05/21 धारा-376/451/504/506भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

- Advertisement -

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. राजू वर्मा पुत्र राम मदन वर्मा निवासी-रामपुर अहेथा, थाना-बेवाना,जनपद-अम्बेडकरनगर उम्र-23 वर्ष

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश के तहत घटना को अनावरित करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी कादीपुर श्री सुरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया । जिसके क्रम में थाना-दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए अभियुक्त राजू वर्मा पुत्र राम मदन वर्मा निवासी-रामपुर अहेथा, थाना-बेवाना,जनपद-अम्बेडकरनगर उम्र-23 वर्ष को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा ।


सोमवार को #विधानसभा के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की सुने दास्तां,अपने ऊपर हुए जुल्म की सुनाई कहानी,स्थानीय पुलिस पर उठा सवाल।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक हीरालाल यादव थाना-दोस्तपुर,जनपद-सुलतानपुर
    02.आरक्षी अजय पटेल थाना-दोस्तपुर,जनपद-सुलतानपुर


एक समय के टीवी व अखबारों में मशहूर #गूगलब्वाय #कौटिल्यपंडित आज है कहाँ, देखे उनका इंटरब्यू।

Leave A Reply

Your email address will not be published.