- Advertisement -

STF पुलिस टीम द्वारा 25हजारी रुपये का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार।

0 352

प्रेस-नोट संख्या-85

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-23.03.2021

- Advertisement -

थाना-चाँदा व STF पुलिस टीम द्वारा 25,000रुपये के ईनामिया अभियुक्त शाहआलम पुत्र इवरार निवासी-शास्त्रीनगर,थाना-कोईरीपुर,जनपद-सुलतानपुर को किया गिरफ्तार

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. शाहआलम पुत्र इवरार निवासी-शास्त्रीनगर,थाना-कोईरीपुर,जनपद-सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश के तहत घटना को अनावरित कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी लम्भुआ लालचन्द्र चौधरी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया । जिसके क्रम में थाना-चाँदा व STF पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए अभियुक्त शाहआलम पुत्र इवरार निवासी-शास्त्रीनगर,थाना-कोईरीपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

- Advertisement -

अपराधिक इतिहास अभियुक्त अभियुक्त शाहआलम पुत्र इवरार निवासी-शास्त्रीनगर,थाना-कोईरीपुर,जनपद-सुलतानपुर
01.मु0अ0सं0-30/20 धारा-147/323/352/224/225भा0द0वि0
02.मु0अ0सं0-32/20 धारा-353/147/148/149/307/336/352/504/506/427भा0द0वि0 07 CLA ACT व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम-1984
03.मु0अ0स0-2/3यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01.निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना-चाँदा,जनपद-सुलतानपुर
02.उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह STF टीम
03.मुख्य आरक्षी रमा शंकर चौधरी STF टीम
04.आरक्षी सूरज कुमार STF टीम
05.आरक्षी शैलेन्द्र उपाध्याय STF टीम
06.आरक्षी दिनेश कुमार थाना-चाँदा,जनपद-सुलतानपुर
07.आरक्षी महेन्द्र कुमार थाना-चाँदा,जनपद-सुलतानपुर


रामलीला मैदान में संचालित विद्यालय मामले में आया रोचक मोड़।नगरपालिका अध्यक्ष ने किया खुलासा।


हरी सब्जियों को ताजा दिखाने के लिए रंगों की मिलावट का सब्जी मंडी से हुआ #वीडियोवायरल,देखे पूरी खबर

Leave A Reply

Your email address will not be published.