- Advertisement -

अधीक्षण अभियंता ने उपकेंद्रों का किया निरीक्षण।

0 509

विद्युत बकायेदारों से वसूली में तेजी लाएं-अधिशाषी अभियंता

अधीक्षण अभियंता ने उपकेंद्रों का किया निरीक्षण

- Advertisement -

सुल्तानपुर।शासन के निर्देश पर बुधवार को अधिशाषी अभियंता अर्जुन राम बौद्ध ने कई विद्युत उपकेंद्रों का निरीक्षण किया।अधिशाषी अभियंता ने सबसे पहले असरोगा,बल्दीराय, धनपतगंज,शंकर गढ़,इसौली,हलियापुर व धम्मोर उपकेंद्र का निरीक्षण किया गया। इसके बाद पत्रावलियों का अवलोकन किया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाएं। उपकेंद्र के मशीनों को अपडेट रखें, ताकि फाल्ट की समस्या न उत्पन्न हो। उपभोक्ताओं को हर हाल में शासन से निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक विद्युत आपूर्ति की जाए।सभी उपकेन्द्रों में 100 दिन अभियान के तहत समस्त बिंदुओं पर प्रभावी कार्यवाही का निर्देश दिया।विद्युत बिल बसूली कराने के लिए ग्रामीणांचलों में व्यतिगत रूप से संपर्क कर एवं पम्पलेट के माध्यम से शासन के मंशा के अनुरूप घरेलू लाइट फैन (एलएमवी 1) एवं निजी नलकूप कनेक्शन (एलएमवी 5) के विद्युत बिलों में 100% ब्याज माफी में विद्युत बिलों के ससमय भुगतान कर छूट का लाभ उठाने के लिए प्रेरित एवं निर्देशित किया।

- Advertisement -


एक समय के टीवी व अखबारों में मशहूर #गूगलब्वाय #कौटिल्यपंडित आज है कहाँ, देखे उनका इंटरब्यू।


सोमवार को #विधानसभा के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की सुने दास्तां,अपने ऊपर हुए जुल्म की सुनाई कहानी,स्थानीय पुलिस पर उठा सवाल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.