- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-अयोध्या -सुल्तानपुर जनपद के जमोली बॉर्डर पर सड़क दुर्घटना में दो घायल,जिला चिकित्सालय रेफर

0 628

कूरेभार सुल्तानपुर-अयोध्या प्रयागराज सड़क मार्ग पर सुल्तानपुर अयोध्या जनपद के जमोली बॉर्डर पर सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल।गंभीर हालात में जिला अस्पताल रेफर।मिली जानकारी के अनुसार रविवार लगभग 11 बजे जमोली बार्डर के समीप बाइक सवार व बोलोरो की टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस द्वारा दोनों घायलों को इलाज के कूरेभार सीएचसी कूरेभार लाया गया।जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर शैलेश सिंह ने घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए हालात गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।बाइक सवार घायलों में अरुण वर्मा (28)पुत्र श्रवण कुमार व कुलदीप वर्मा (28) सूर्यमणि मिश्रा निवासीगण रसूलपुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर के बताए जा रहे है।

- Advertisement -


अब सड़क एनसिडेंट होने पर संबंधित थाना को मिल जाएगी जानकारी, ऐप हुआ लांच,देखे पूरी जानकारी।

- Advertisement -


शिकायत पर #भाजपा विधायक ने किया कूरेभार का औचक निरीक्षण।


#नगरपालिका व #जिलापंचायत में जमीन क़ब्जाने को लेकर मचा घमासान,डीएम ने किया हस्तक्षेप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.