- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर- त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मिलकर जुलकर मनाने से समाज मे आपसी भाई चारा बढ़ता है- मो0 असलम खान

0 191

रंगोत्सव का पर्व होली क्षेत्र में बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है।होली के त्यौहार पर जनपद के कूरेभार बाजार में सुबह से ही नवयुवकों की टोली रंग गुलाल उड़ाते एक दूसरे को शुभकामनाएं देते रहे।क्षेत्र के समाजसेबी व पूर्व ग्राम प्रधान मो0 असलम खान ने कस्बा वासियों के घर घर जाकर होली की मुबारकबाद दी।इस दौरान श्री खान ने कहा होली का पर्व बुराई पर भलाई और ईर्ष्या पर प्रेम की विजय का प्रतीक है। त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मिलकर जुलकर मनाने से समाज मे आपसी भाई चारा बढ़ता है।इस मौके पर हनुमानगढ़ी कूरेभार के अध्यक्ष ज्ञान चंद्र अग्रहरि, गुलाबचन्द्र अग्रहरि, रमेश कसौधन ,हरि नारायण मिश्रा, अजय जी सहित कई लोग मौजूद रहे।


जब #पेट्रोलपंप पर धूं धूं कर जल उठी कार,तो सभी के होश हो गए पस्त,आगे हुआ क्या देखे खबर।

- Advertisement -


होली में सरहंगों ने उत्पात मचा कर पहुँची पुलिस से छुड़ाया अभियुक्त को,कई थानों की फोर्स मौके पर

- Advertisement -


अब #बृंदाबन की नही #सुल्तानपुर की भी देखे होली,आप रह जाएंगे दंग।


शादियों में बढ़ते दहेज पर काज़ी ए शहर मौलाना ने बैठक कर जारी किया फतवा,ऐसे कार्यक्रमों में शरीक होने पर होगी कार्यवाही, देखे पूरी खबर

Leave A Reply

Your email address will not be published.