- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-महाशिवरात्रि पर्व पर गाजे बाजे के साथ भक्तों ने कूरेभार बाजार में निकाली शिवबारात

0 132

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गुरुवार को कूरेभार क्षेत्र के मंदिरों व शिवालयों पर भक्तिमय माहौल में पूजा अर्चना,जलाभिषेक के साथ भक्तों ने रुद्राभिषेक करके भगवान शिव और पार्वती की आराधना की।गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर कूरेभार बाजार में बड़ी संख्या में भक्तों ने देर शाम गाजे बाजे के साथ निकाली भब्य शिवबारात।शिवबारात कस्बे के चारों प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए चौक पर समाप्त हुआ।इस दौरान कस्बे वासियों ने जगह जगह शिव बारात पर पुष्प वर्षा करते हुए भब्य स्वागत किया।डीजे की धुन पर शिव भक्त देर रात तक भोले नाथ के जयकारे लगाते हुए भक्ति में सराबोर होकर झूमते रहे।प्रशासन की निगरानी में यह आयोजन सम्पन्न हुआ।सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर कूरेभार एसओ अमरेंद्र बहादुर सिंह पुलिस फोर्स के साथ कार्यक्रम समापन तक डटे रहे।इस मौके पर सैकड़ों शिव भक्त मौजूद रहे।

- Advertisement -


#वायरलवीडियो-#सपापार्टी के अध्यक्ष #अखिलेशयादव के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की का वीडियो हुआ वायरल,आप भी देखे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.