- Advertisement -

पी .जी.कालेज सुलतानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन।

0 309

सुलतानपुर समाचार – गनपत सहाय पी .जी.कालेज सुलतानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में स्वयसेवकों ने शिविर स्थल की साफ सफाई की। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना लच्य गीत ” उठें समाज के लिए उठें – उठें, जगे स्वराष्ट्र के लिए जगे – जगे,स्वयं सजे वसुन्धरा सवांर दें “।। गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।प्रातः सत्र में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीलम तिवारी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया।जिसमें मुख्य रूप से पलक उपाध्याय,निकिता दूबे,खुशी,प्रिया पाण्डेय,अंतिमा ने भाग लिया।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में बौद्धिक चर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ डॉ.सुधाकर सिंह बाल रोग विशेषज्ञ तथा समाज सेवी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप अपने चयनित गावों में जाकर कोरोना जैसी बीमारियों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करें,स्वयसेवकों को संस्कार के बारे में बताते हुए कहा कि इस धरती पर दो ही देवता है जिन्हें हम सभी को पूजना चाहिए,वो हैं हमारे माता – पिता। डॉ सिंह ने संस्कार की बात करते हुए स्वयंसेवियों से अपने मानवता की मिशाल पेश करते हुए कहा कि सभी लोग अपने बड़ों की सेवा करें,उनका सम्मान करें तभी हम अपने जीवन को धन्य बना सकते हैं।तथा डॉ.वी.के.उपाध्याय ने स्वयंसेवियों को कृषि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि किसान राष्ट्र के रीढ़ है जिस पर पूरा देश टिका हुआ है। कार्यक्रम अधिकारियों डॉ.गीता त्रिपाठी,डॉ.सुधा पाण्डेय,डॉ दिनेश चन्द्र द्विवेदी,डॉ.अजय कुमार मिश्र,डॉ.सूर्य प्रकाश मिश्र ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार पाण्डेय, अरविन्द तिवारी,खुशी वरनवाल अंशिता,ज्योति कुमारी,आशू दूबे,रीमा गुप्ता,प्रियांशी सिंह,विष्णु तिवारी,अमरनाथ,प्रियांशु शर्मा सहित तीन सौ स्वयंसेवी उपस्थित रहे।


#गुजरात से पहुँची #सीमामोदी ने गोष्ठी के माध्यम से महिलाओं को दिया संदेश,देखे ख़बर

- Advertisement -

- Advertisement -


#उत्तरप्रदेश के #पीसीएस अधिकारी का हुआ वीडियो वायरल,ठाकुरों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी,कहा यह तो होते हैं पै.. क्रि…

Leave A Reply

Your email address will not be published.