पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।
प्रेस-नोट संख्या-82
जनपद-सुलतानपुर *दिनांक-22.03.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर विपुल कुमार श्रीवास्तव व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में जनपद के थानो द्वारा अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 320 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामदगी की गयी तथा 11 अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवाही की गयी–
थाना बल्दीराय
थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम बरासिन से तीन नफर अभियुक्त गण (1) रामप्रगट पुत्र छंगू (2) अमरदीप पुत्र वंशराज (3) अनिल पुत्र पंचम निवासीगण बरासिन थाना बल्दीराय सुलतानपुर को 215 लीटर अवैध देशी शराब मय उपकरण के साथ दिनांक 21.03.2021 समय 21.20 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध मु0अ0सं0 82/21 धारा 60(2) EX ACT पंजीकृत किया गया । ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
(1) रामप्रगट पुत्र छंगू
(2) अमरदीप पुत्र वंशराज
(3) अनिल पुत्र पंचम निवासीगण बरासिन थाना बल्दीराय सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान –
ग्राम बरासिन थाने से दूरी 15 किमी दिशा उत्तर क्षेत्र चौकी वलीपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
पुलिस टीम
- उ0नि0 राकेश कुमार ओझा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- उ0नि0 राजकुमार यादव थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- हे0का0 कमलेश पटेल थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- कां0 इन्द्रेश कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- कां0 रोहित जायसवाल थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- कां0 पंकज कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
थाना बंन्धुआकलां
प्रभारी निरीक्षक बंधुआकलां प्रवीण यादव के नेतृत्व में थाना बंधुआकलां पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर 03 नफर अभियुक्त 1- रामसुमेर प्रजापति पुत्र रामसहाय 2- गुलशन कुमार शर्मा पुत्र हृदय राम शर्मा 3- सुनील कुमार सरोज पुत्र गया प्रसाद सरोज निवासीगण चंदेलेपुर थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी जिस सम्बंध में मु0अ0सं0-16/21, 17/21, 15/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना बंधुआ कला पर पंजीकृत किया गया । .
बरामदगी– 50 लीटर अवैध देशी शराब
थाना धम्मौर
थानाध्यक्ष धम्मौर रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर 04 नफर अभियुक्त 1-जंगबहादुर पुत्र स्व0 रामसनुझ निवासी आजमत चंदन का पुरवा थाना धम्मौर 2- शोएब पुत्र मो0सलीम निवासा सनहा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी 3- रामप्रवेश पुत्र रोहन निवासी अकारीपु थाना धम्मौर 4-रामराज पुत्र रमानन्द निवासी ग्राम धम्मौर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्तो के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गयी बरामदगी के आधार पर क्रमश: मु0अ0सं0-81/21,82/21,83/21,84/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
थाना धनपतगंज
थानाध्यक्ष धनपतगंज के नेतृत्व में थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाकर 01 ऩफर अभियुक्त रमाशंकर S/0 श्याम लाल निवासी फत्तेपुर थाना धनपतगंज को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 15 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गयी जिस सम्बंध में मु0अ0सं0- 23 /21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कुड़वार से 04,थाना बल्दीराय से 06,थाना हलियापुर से 01, थाना कूरेभार से 01, थाना गोसाईगंज से 01, थाना लम्भुआ से 03, थाना कोतवाली देहात से 04, कुल 20 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
#देवरहाबाबा का अद्भुत वीडियो हुआ वायरल,देखे दिब्य संत की अनसुनी कहानी,#वायरल वीडियो।