- Advertisement -

सीडीओ अतुल वत्स की पहल लाई रंग,हलियापुर की बृहद गौशाला से गाय के गोबर से तैयार हुई लट्ठ की ब्रांडिंग का प्रदर्शन लखनऊ में।

0 531

अंतर्राष्ट्रीय अमेजॉन कंपनी करेगी सुल्तानपुर के गोबर की लकड़ी की ब्रांडिंग- बिक्री

सुलतानपुर : जिले के हलियापुर की बृहद गौशाला से गाय के गोबर से तैयार हुई लकड़ी (लट्ठ) की ब्रांडिंग के लिए इसका प्रदर्शन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गुरुवार को हुआ। ग्रामीण विकास मंत्री मोती सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के नेतृत्व में स्वयं समूह द्वारा निर्मित इस अनोखी देसी उत्पाद को तैयार करने के लिए बधाई दी और हौसला अफजाई की। अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास एवं पंचायती राज मनोज सिंह ने बताया कि ब्रांडिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय कंपनी अमेजॉन से संपर्क किया गया है। अमेजॉन के जरिए कोई भी व्यक्ति कहीं भी गोबर लकड़ी की खरीद कर सकता है। मिशन निदेशक यूपीएसआरएलएम सुजीत कुमार ने स्वयं सहायता समूह की प्रदेश भर की महिलाओं को सुल्तानपुर से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। सीडीओ अतुल वत्स के मुताबिक ऑनलाइन बुकिंग के जरिए अमेजॉन पर सुल्तानपुर के हलियापुर की गोबर लकड़ी का आर्डर दिया व लिया जा सकता है। मंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 16 करोड़ 19 लाख का डेमो सीसीएल ऋण चेक भी प्रदान किया। कार्यक्रम से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उत्साहित एवं सम्मानित हुई। जिला मिशन प्रबंधक रामराज के मुताबिक हलियापुर के साथ सभी ब्लॉक की महिलाओं को इस रोजगार परक कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। सुल्तानपुर से लखनऊ के लिए गुरुवार की सुबह महिलाओं का दल रवाना हुआ था।

- Advertisement -


मछली पकड़ने में फिसड्डी विभाग,घूस लेने में बना अव्वल, हुआ वीडियो वायरल।

- Advertisement -


#गोपालहींग वाले की जलती रही संपत्ति,सोता रहा दमकल विभाग,लाखों का सामान स्वहा। #KDNEWS

Leave A Reply

Your email address will not be published.