- Advertisement -

#सीडीओ #अतुलवत्स ने जनपद में बन रहे कई सड़को का किया आकस्मिक निरीक्षण।

0 307

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वर्ष 2020-21 में जिला पंचायत, सुलतानपुर द्वारा ब्लाक दूबेपुर में अकारीपुर, रामापुर सम्पर्क मार्ग से राजू दूबे की ट्यूबवेल होते हुये सोनवर्षा प्रहलाद दूबे के घर के पास पक्की सड़क तक तथा ब्लाक जयसिंहपुर में अम्बेडकरनगर-सुलतानपुर हाईवें से चाणक्य स्कूल के सामने से महमूदपुर सुमेरपुर होते हुये नगरीपुर तक लेपन सम्बन्धी निर्माणाधीन मार्ग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को समयान्तर्गत गुणवत्तायुक्त निराकरण कराने के निर्देश दिये गये।

- Advertisement -


#देवरहाबाबा का अद्भुत वीडियो हुआ वायरल,देखे दिब्य संत की अनसुनी कहानी,#वायरल वीडियो

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.