- Advertisement -

#सुल्तानपुर-परिवार से बिछड़े मासूम को पुलिस ने मिलाया

0 365

परिवार से बिछड़े मासूम को पुलिस ने मिलाया

परिजनों के साथ रिश्तेदार के यहां आयी एक 03 वर्षीय मासूम बच्ची आर्फिया पुत्री सलमान नि0- ढकवा थाना- आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़, जो बिछड़ गयी। उसे एसबीआई बैंक के पास रोता देखकर लोगों ने कोतवाली चांदा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया, बच्ची से उसके घर का पता पूछने का प्रयास किया गया और उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद बच्ची को ढूढ़ते हुए परिजन कोतवाली चांदा पहुंचे । परिजन ने जब बच्ची को सकुशल देखा तो उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

- Advertisement -

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस


शोशल मीडिया पर वायरल हुआ बिजली विभाग का वीडियो, विभाग के कर्मचारी ने उपभोक्ता को मारा थप्पड़

- Advertisement -


#Vayralvideo सच बात पूछती हूं बताओ ना बाबुजी, क्या याद मेरी आती नही ••यह गीत शोसल मीडिया पर मचाया है धमाल..


#लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व विधायक #चंद्रभद्रसिंह सोनू का यह तेवर आज भी जनता में खूब पसंद किया जा रहा है और जीएम की तो घिघ्घी बध गई..

Leave A Reply

Your email address will not be published.