- Advertisement -

#पंचायतचुनाव में तेरवीं के कार्यक्रम में चली गोली,पुलिस का मानना कि ब्लंट हथियार की है चोट।

0 533

सुलतानपुर जनपद में 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव का वोट पड़ना है जिसमे मात्र कुछ दिन शेष बचे हैं ,और उम्मीदवार कही ना कही किसी कार्यक्रम में आमने सामने आ जाते है और फिर विवाद बढ़ जाता है, इसी मामले पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर कलखुरा गांव में शुक्रवार को देर शाम तेरही के भोज कार्यक्रम में किसी बात को लेकर दो प्रत्याशी आमने सामने आ गए,कहासुनी के दौरान गोली चलने की सूचना आ रही है जिसमे कुछ लोग घायल है
वही इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपनी मीडिया सेल से अपने पक्ष की जानकारी दी,बताया कि थाना गोसाईगंज के अंतर्गत ग्राम पूरेजीत सिंह का पुरवा निवासी रामप्रवेश सिंह पुत्र स्व० भगवान बक्स सिंह के पिता की तेरहवीं पर आमंत्रित पंच बहादुर सिंह, रणविजय सिंह, मान सिंह उर्फ मोनू निवासीगण महमूदपुर अपने साथियो के साथ आये थे। वहाँ देशराज सिंह निवासी पूरेजीत सिंह का पुरवा भी निमंत्रण में आये थे।

- Advertisement -


#पंचायतचुनाव में दो दिन शेष, वर्चस्व की जंग हुई तेज,तेरवीं कार्यक्रम पर पहुँचे दो उम्मीदवारों में कहासूनी के बाद गोली चलने की आई सूचना, घायलों का चल रहा इलाज

- Advertisement -


भोज के दौरान किसी बात को लेकर दोनो पक्ष आपस में भिड़ गये, जिसमें देशराज सिंह पुत्र राम किशोर सिंह, राम प्रवेश सिंह पुत्र भगवान बक्श सिंह एवं अंकित सिंह पुत्र गयाराज सिंह को ब्लंट हथियार से साधारण प्रकृति की चोटें आई हैं। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया है। घटना के संबंध में घायलों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर प्राप्त कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। घटना के उत्तरदायी व्यक्तियों को चिन्हित करने हेतु टीम गठित की गई है। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
मौके पर क्षेत्राधिकारी सहित प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज मौजूद है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


#पंचायतचुनाव,प्रधान प्रत्याशी की पीट कर की गई हत्या,कई लोगो का अस्पताल में चल रहा है इलाज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.