- Advertisement -

प्रशिक्षण के दौरान 130 अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों के खिलाफ होगी एफ0आई0आर0।

0 263

मतदान कार्मिकों को चौथे दिन के प्रशिक्षण में दिये गये महत्वपूर्ण टिप्स।

प्रशिक्षण के दौरान 130 अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों के खिलाफ होगी एफ0आई0आर0।

- Advertisement -

       सुलतानपुर 12 अप्रैल/ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद मंे त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में लगे मतदान कार्मिकों के चतुर्थ दिवस का प्रशिक्षण स्टेला मेरिस कान्वेंट स्कूल नरायनपुर सुलतानपुर में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक तथा अपरान्ह 2 बजे सायं 5 बजे तक दो पालियों में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी गयी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता के मार्गदर्शन व मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी(मतदान कार्मिक) अतुल वत्स के निर्देशन में तैयार की गई मतदान प्रक्रिया पर आधारित वीडियो को भी प्रशिक्षण में दिखाया जा रहा है।
      जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा प्रत्येक कमरे में जाकर चल रही ट्रेनिंग की व्यवस्था व प्रशिक्षण के गुणवत्ता को जानने के लिए आपने प्रतिभागियों से पूछा कि स्पिलिट बूथ क्या है? इसका उत्तर देते हुए प्रतिभागी ने बताया जब किसी मतदेय स्थल पर एक ही पद के लिए दो या दो से अधिक वार्डों का निर्वाचन हो रहा हो तो उसे स्पिलिट बूथ कहते हैं। इस प्रकार के बूथ में संबंधित मतदाता को संबधित वार्ड का मतपत्र देना होता है। जिन मतपत्रों का प्रयोग मतदान में कर रहे हैं उसके पीछे सुभिन्नक चिह्न की मोहर लगा कर प्रविष्टयों को भरना व पीठासीन के हस्ताक्षर होना अति आवश्यक होता है। 
      उन्होंने बताया कि मतपत्र लेखा सभी पदों के लिए अलग-अलग बनेगा। यदि किसी मतदेय स्थल पर एक से अधिक वार्डों का निर्वाचन हुआ है, तो इन वार्डों का भी मतपत्र लेखा बनाना होगा। चतुर्थ दिवस के प्रशिक्षण में कुल 130 कार्मिक अनुपस्थित रहे, इनके खिलाफ एफ0आई0आर0 कराया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय व सुनील सिंह ने बताया कि सभी मास्टर ट्रेनर पूरी तैयारी के साथ प्रशिक्षण दे रहे हैं। दोनों मास्टर ट्रेनर प्रत्येक कमरे में जाकर प्रशिक्षण संचालन में अकादमिक सपोर्ट भी कर रहे हैं। 
     जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के मार्गदर्शन व मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी(मतदान कार्मिक) अतुल वत्स के निर्देशन में तैयार की गई। मतदान प्रक्रिया पर आधारित वीडियो को भी प्रशिक्षण में दिखाया जा रहा है। सभी प्रतिभागी इन वीडियो को पसंद भी कर रहे हैं। संतोष मैम व इस्तियाक द्वारा वीडियो चलाने व इसे व्हाट्सएप तथा यू ट्यूब पर अपलोड करने में विशेष रूप से टेक्निकल सपोर्ट किया जा रहा है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह द्वारा प्रशिक्षण के व्यवस्था की सतत निगरानी की जा रही है। उन्होंने दोनों पाली में प्रत्येक कमरे में जाकर प्रशिक्षण के संचालन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है। खण्ड शिक्षा अधिकारी कूरेभार रवीन्द्र वर्मा ने प्रशिक्षण की व्यवस्था में अपेक्षित सपोर्ट किया। मास्टर ट्रेनर डा0 शरद सिंह, रणवीर सिंह, जलालुद्दीन, रणधीर सिंह, विनोद सिंह, मृत्युन्जय सिंह, राम किशोर, आशुतोष सिंह, विशेष श्रीवास्तव, राम बहादुर यादव, बाबूलाल, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज प्रभाकर, रवीन्द्र सिंह, शशांक शेखर,दिलीप शर्मा, भानु प्रताप आदि सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

एक फर्जी शिक्षक के चक्कर मे असली अध्यापक की कई महीने से रुका वेतन, बस्ती और सुल्तानपुर जनपद से जुड़ा है मामला,देखे पूरी रिपोर्ट।

- Advertisement -


#रात्रीकोरोनो कर्फ्यू का जनपद में हुआ ऐलान,देखे पूरी रिपोर्ट।


जब सुल्तानपुर जनपद में पूर्वांचल क्षेत्र का सबसे ऊँचा और बड़ा तिरंगा लहराया,तब..

Leave A Reply

Your email address will not be published.