- Advertisement -

शराब पिलाने वाले व बेचने वाले के साथ साथ पीने वाले दोनों है अपराधी,होगी कार्यवाही-डीएम

0 280

जो शराब पिलाएगा वह बेचने वाले एवं पीने वाले दोनों के अपराध में भागी माना जायेगा।

    सुलतानपुर 03 अप्रैल/त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा थाना कादीपुर, अखण्डनगर एवं जयसिंहपुर में भावी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर निर्वाचन में शांति बनाये रखने एवं सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की।
   बैठक में डीएम व एसपी द्वारा कड़े शब्दों में सभी भावी प्रत्याशियों को सचेत किया गया कि शराब बाॅटने के विचार से भी बचें। वर्तमान परिदृश्य में अवैध स्रोत से जहरीली शराब प्राप्त होने की सम्भावना अधिक है। यदि अवैध शराब पिलाने से कोई जनहानि व स्वास्थ्यहानि होती है, तो सम्बन्धित प्रत्याशी एवं उसकी पूरी टीम के विरूद्ध हत्या/हत्या के प्रयास का मुकदमा लिखाया जायेगा और यदि इस प्रकार शराब पीने के बाद कोई व्यक्ति उत्पात करता है, तो उत्पाती व्यक्ति पर अभियोजन के साथ-साथ उसे शराब पिलाने वाले पक्ष पर भी दुष्प्रेरण का अभियोग पंजीकृत कराया जायेगा। 

बैठक में डीएम व एसपी को सभी उपस्थित प्रत्याशियों में आश्वस्त किया कि हम सब चुनाव में शराब के माध्यम से प्रलोभन नहीं देेंगे एवं ऐसी सूचना प्राप्त होने पर फोटो/वीडियो प्रशासन को कार्यवाही हेतु उपलब्ध करायेंगे।

जनपद सुलतानपुर में हर गरीब मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने का बेहतरीन जरिया बना आरोग्य मेला।

- Advertisement -

सुलतानपुर 04 अप्रैल/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के० त्रिपाठी ने अवगत कराया कि रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के छठा चरण का मेला आयोजित किया गया जिसमें स्वास्थ्य सेवाओ में इलाज, जांच, कोबिड19 जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा। मेले में 107 चिकित्सक, 544 पैरामेडिक ने योगदान दिया, जिससे 2274 लाभार्थी को लाभ प्राप्त हुआ। जिनमें 844 पुरुष, 1147 महिला, 283 बच्चों को चिकित्सा व्यवस्था दी गई। मेले में 232 गोल्डन कार्ड, 438 कोविड 19 आर0टी0पी0सी0आर0 जांच की गई।

जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -


मन्द बुद्धि युवक ने सड़क पर मचाया उत्पात, नाराज युवकों ने की जमकर पिटाई,#वीडियो हुआ वायरल


करोड़ो के मास्क पीपीई किट घोटाले पर किसी को बख्सा नही जाएगा होगी कड़ी कार्यवाही-बृजेश पाठक

Leave A Reply

Your email address will not be published.