- Advertisement -

साली से शादी करने के चक्कर मे जीजा ने होने वाले साडू को उड़ाया था गोली से।

0 362

थाना धम्मौर पुलिस द्वारा दिनांक-08.04.2021 को हुई सादिक अली पुत्र रमजान अली उम्र-21 की हत्या में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार आलाकत्ल बरामद

प्रेस-नोट संख्या-106
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-10.04.2021

- Advertisement -

पहले क्या था पूरा मामला देखे इस वीडियो खबर को

- Advertisement -

डॉ0 विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व विपुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के मार्ग दर्शन व सतीश चन्द्र शुक्ला क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के परिप्रेक्ष्य में थाना क्षेत्र धम्मौर में दिनांक-08.04.2021 को हुई हत्या के सम्बंध में थाना धम्मौर के पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 116/21 धारा 302 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त फिरोज अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी हरिहर ईशापुर थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर को सुलतानपुर रायबरेली हाईवे पर स्थित महेशरगंज नहर पुल के पास घटना में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 पैशन प्रो जिसका नं0 UP 44 AB 2971 है, के साथ गिरफ्तार कर अभि0 की निशादेही पर ग्राम उघऱपुर नहर के किनारे से अभियोग से सम्बन्धित आलाकत्ल एक अदद नाजायज पिस्टल मय 02 अदद मैगजीन व 07 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर (7.65 बोर) बरामद किया गया । नाजायज पिस्टल व कारतूस उपरोक्त की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभि0 फिरोज अहमद के विरुद्ध मु0अ0सं0 118/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । दोनों अभियोगों में अभि0 का चालान मा0न्यायालय किया जा रहा है ।

अभियुक्त फिरोज अहमद की ससुराल सरकन्डेडीह में है । मृतक सादिक अळी पुत्र रमजान अली उम्र-21 निवासी सरकंडेडीह थाना धम्मौर, अभियुक्त की साली से बात चीत करता था तथा शादी करना चाहता था । अभियुक्त द्वारा मृतक सादिक को कई बार अपनी साली से बातचीत करने के लिए मना किया गया था इसी बात को लेकर अभियुक्त ने दिनांक-08.04.2021 को मृतक को गोली मारकर हत्या कर दी थी ।

नाम पता अभियुक्तः– फिरोज अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी हरिहर ईशापुर थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर ।

विवरण बरामदगी :- 1-अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 पैशन प्रो UP 44 AB 2971
2- एक अदद पिस्टल नाजायज देसी .32 बोर (7.65 बोर) मय 02 अदद मैगजीन तथा 07 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर (7.65 बोर) बरामद हुआ ।

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह थाना धम्मौर मय हमराह

Leave A Reply

Your email address will not be published.