- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद के मयांग समेत कई क्षेत्रों में चल रहा हैं पुर्नमतदान।

0 679

सुल्तानपुर जनपद में आज गुरुवार को तीन ब्लाकों पर सकुशल पुर्नमतदान कराया जा रहा है जिनमे थाना-धनपतगंज ग्राम पंचायत-मयांग के मतदान केन्द्र-कन्या प्राथमिक पाठशाला मायंग पर और थाना-कुड़वार के ग्राम पंचायत रन्केडीह,मतदान केन्द्र-प्राथमिक पाठशाला रन्केडीह पर और तीसरी जगह थाना-चाँदा के ग्राम पंचायत-फर्मापुर,मतदान केन्द्र-उच्च प्राथमिक विद्यालय मुनीपुर त्रिलोकपट्टी,बूथ पर पुनर्मतदान हो रहा है
वही आज जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा साथ ही साथ मतगणना स्थलो का भी जायजा लिया गया । थाना कुडवार क्षेत्र, थाना बल्दीराय क्षेत्र ,थाना धनपतगंज क्षेत्र ,थाना कूरेभार क्षेत्र अन्तर्गत बने मतगणना स्थलो का जायजा लेकर मतगणना स्थलों पर मतगणना टेबल लगाये जाने के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा स्ट्रांगरुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था डियुटी में लगे कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया ।

- Advertisement -


सुल्तानपुर जनपद के तीन ब्लॉकों में हो रहा है पुनर्मतदान, डीएम एसपी ने किया निरीक्षण।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर जनपद का नाम एक बार फिर डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव ने किया रोशन।

कवि ने ऐसा किया कविता पाठ की धमाल ही मच गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.