- Advertisement -

#एस.एफ़.आई. सुल्तानपुर ने पुलिस चौकी, #रेलवेस्टेशन पर किया #सैनिटाइजर का छिड़काव।

0 362

आज दिनांक 23 अप्रैल 2021 को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस.एफ़.आई.) सुल्तानपुर के द्वारा कोरोना महामारी से बचाओ के लिए कटका खानपुर के अंदर में सोनावतरा, बहिरा, कोहरिया, गाना मिश्र का पुरवा व द्वारिकगंज पुलिस चौकी, रेलवे स्टेशन पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।

इस मौके पर उपस्थित एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि – कोरोना महामारी के इस विकट दौर में छात्रों की यह ज़िम्मेदारी है कि वह आगे बड़ कर सूझ बूझ से योगदान दें। इसी ज़िम्मेदारी को समझते हुए एस.एफ़.आई. सुल्तानपुर लगातार सामाजिक कल्याण के कार्य करता रहा है। आज सैनिटाइजर का छिड़काव भी इसी क्रम में किया गया है। पूरा देश कोरोना की नई लहर से जूझ रहा है। महामारी के इस रूप ने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था और देश के हुकूमत की पोल खोल कर हमारे सामने रख दी है। प्रतिदिन दो से ढाई लाख केस और बढ़ रही मौतों से देश भर में आतंक का माहौल छाया हुआ है। सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी हैl इन सब के बावजूद पूरे देश भर में लोग स्वतः एक दूसरे की मदद को सामने आ रहे हैं। इंजेक्शन से लेकर ऑक्सीजन तक लोगों की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए देश का एक बड़ा हिस्सा व्यक्तिगत रूप से सक्रियता दिखा रहा है। इस महामारी ने शरीर के साथ लोगों को मनोवैज्ञानिक रूप से भी गहरा सदमा पहुंचाया है। अपने परिजनों और साथियों को खोने के सदमे एक तरफ हैं ही तो दूसरी तरफ कोरोना की चपेट में आने और किसी अनहोनी की आशंका में लोग सहमे हुए हैं। रोज़गार ख़त्म हो चुके हैं। बिना फिजिकल कक्षाओं के हम दूसरे सत्र में प्रवेश करने वाले हैं। प्रधानमंत्री अपने सम्बोधन में अब भी हवाई बाते ही कर रहे हैं। देश के प्रधानमन्त्री और गृहमन्त्री में अगर रत्ती भर की संवेदना बची हो तो इस तबाही की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढाँचे को बेहतर बनाने की दिशा में अपनी नीतियों को सुनिश्चित करें। गौरतलब है की कोरोना महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई सार्वजनिक क्षेत्र के दम से ही संभव हो पाई है। सरकारी संस्थाओं, अस्पतालों, चिकित्सकों और कर्मचारी ही इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारी रीढ़ साबित हुए हैं। अतः सरकार निजीकरण के अपने आत्मघाती रवैये को छोड़ कर सरकारी क्षेत्र की ओर ध्यान दे।

- Advertisement -

ऐसी स्थिति में एस.एफ़.आई. सुल्तानपुर की तरफ से पहले तो हम अपने सभी साथियों के स्वास्थ्य की कामना करते हैं। और साथ ही साथ यह अपील भी करते हैं कि संकट की इस घड़ी में आप अपना, अपने साथियों, और अपने सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों का हौसला बढ़ाते रहें। उन्हें सम्बल देते रहें। उनमें हिम्मत बंधाए रखें। देह से दूरी, मास्क और पर्सनल हाइजीन का अनिवार्य रूप से ध्यान रखते हुए, कोरोना के शिकार लोगों और आस-पास के अन्य ज़रूरतमन्द लोगों की मदद करिए। दवाएं, ऑक्सीजन और अन्य ज़रूरी चीज़ें उपलब्ध कराने वाले एजेंसियों के सम्पर्क इकट्टा करें और कोरोना पीड़ितों तक पहुँचाने की कोशिश करें। सोशल मीडिया इस क्षेत्र में काफी मददगार साबित हो रही है। इन सब के बीच में भी नकारात्मक अनुरोध और हतोत्साहित करने वाली खबरों से बचें। इस पर भी खास नज़र रखें कि कोई आप और आपके सम्पर्कों का दुरूपयोग ना कर पाए।

एमरजेंसी में मृत घोषित किये जाने पर परिजनों ने किया हंगामा,घंटो रही एमरजेंसी सेवा बाधित।

- Advertisement -

ऑक्सीजन सिलेंडर दुकानदारों पर डीएम एसपी की कार्यवाही,कई लोगो पर FIR दर्ज,सुने पुलिस अधीक्षक का बयान।

#जौनपुर के #विधायक रमेश मिश्रा ने #जिलाधिकारी को लिखा पत्र।

लाइसेंस संबंधित सभी कार्य एक मई तक किए गए स्थगित-ARTO प्रशासन माला बाजपेई

Leave A Reply

Your email address will not be published.