- Advertisement -

#पंचायतचुनाव को लेकर कूरेभार पुलिस ने की बड़ी कार्यवाई,12 व्यक्ति गिरफ्तार।

0 529

            

कूरेभार पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की कार्यवाही की जा रही है । जिसके क्रम में थाना-कूरेभार पुलिस टीम द्वारा ग्राम-ममरखा से 12 नफर अभियुक्तगण 01. नन्दलाल वर्मा पुत्र बाबूराम वर्मा नि0 ग्राम ममरखा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर 02. सत्यप्रकाश वर्मा पुत्र राजितराम वर्मा 03. भोलानाथ श्रीवास्तव पुत्र स्व0 रामनरेश श्रीवास्तव 04. रामसुभावन पुत्र दयाराम 05. सीताराम पुत्र गुरूद्धीन 06. रामकिशन पुत्र रामअजोर वर्मा समस्त नि0गम ग्राम ममरखा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर 07. सन्तराम पुत्र रामसुमेर 08. सत्य नारायन पुत्र रामउजागिर 09. रामतिलक पुत्र हरिराम वर्मा 10. लल्लन वर्मा पुत्र राजाराम समस्त नि0गण ग्राम हाजीपुर पदुमरा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर 11. गुलशन पुत्र रामदीन नि0 ग्राम पदुमरा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर 12. जगन्नाथ वर्मा पुत्र रामलुटावन नि0 ग्राम-हाजीपुर पदुमरा, थाना-कूरेभार, जनपद-सुलतानपुर को, जनता को पंचायत चुनाव जीतने के लिये प्रलोभन देने,कोरोना गाइड लाइन,आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन करने, शराब का वितरण करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के विरुद्ध मु0अ0सं0-133/21 धारा-171च/188/269/270भा0द0वि0 धारा-3 महामारी अधिनियम धारा-51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व धारा-60/72 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

बरामदगी- 15 पाउच देशी फैक्टी मेड शराब पावर हाउस बान्ड्र 200 ML व मौके से बरामद 2 तसला, 4स्टील बाल्टी , 5 चमच, 1 स्टील जग, 2भगौना एल्मूनियम मय ढक्कन, 2 गैस चुल्हा मय रेगुलेटर , 1 सिलेण्डर इण्डेन

नाम पता अभियुक्तगण-

  1. नन्दलाल वर्मा पुत्र बाबूराम वर्मा नि0 ग्राम ममरखा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  2. सत्यप्रकाश वर्मा पुत्र राजितराम वर्मा नि0 ग्राम ममरखा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  3. भोलानाथ श्रीवास्तव पुत्र स्व0 रामनरेश श्रीवास्तव नि0 ग्राम ममरखा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  4. सुभावन पुत्र दयाराम नि0 ग्राम ममरखा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  5. सीताराम पुत्र गुरूद्धीन नि0 ग्राम ममरखा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  6. रामकिशन पुत्र रामअजोर वर्मा नि0 ग्राम ममरखा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  7. सन्तराम पुत्र रामसुमेर नि0 ग्राम हाजीपुर पदुमरा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  8. सत्य नारायन पुत्र रामउजागिर नि0 ग्राम हाजीपुर पदुमरा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  9. रामतिलक पुत्र हरिराम वर्मा नि0 ग्राम हाजीपुर पदुमरा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  10. लल्लन वर्मा पुत्र राजाराम नि0 ग्राम हाजीपुर पदुमरा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  11. गुलशन पुत्र रामदीन नि0 ग्राम पदुमरा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  12. जगन्नाथ वर्मा पुत्र रामलुटावन नि0 ग्राम हाजीपुर पदुमरा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी करने वाली टीम –

- Advertisement -

  1. थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
  2. उ0नि0 श्री कृष्णा प्रसाद वर्मा थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
  3. उ0नि0 आदित्य कुमार यादव थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
  4. का0 जितेन्द्र मौर्या थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
  5. का0 चन्द्रप्रकाश तिवारी थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
  6. का0 जयप्रकाश मौर्या थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
  7. का0 संजय कुमार थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
  8. का0 रामप्रकाश थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
  9. म0का0 वर्षा कुशवाहा थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर


#रात्रीकोरोनो कर्फ्यू का जनपद में हुआ ऐलान,देखे पूरी रिपोर्ट।


जब सुल्तानपुर जनपद में पूर्वांचल क्षेत्र का सबसे ऊँचा और बड़ा तिरंगा लहराया,तब..

एक फर्जी शिक्षक के चक्कर मे असली अध्यापक की कई महीने से रुका वेतन, बस्ती और सुल्तानपुर जनपद से जुड़ा है मामला,देखे पूरी रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.