कूरेभार सुल्तानपुर-डीएम ,एसपी ने कूरेभार में चल रही मतदान प्रक्रिया का किया निरीक्षण
जनपद में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत के लिए सुबह 7 बजे से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ।दोपहर होते होते क्षेत्र के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लाइनें देखी जा रही है।चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार बूथों पर भ्रमणशील रहकर निगरानी कर रहा है।दोपहर लगभग 12 बजे जिला अधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक विनय कुमार मिश्रा ने कूरेभार कस्बे के जूनियर हाई स्कूल पर बने बूथ पर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया।इस दौरान डीएम ने बताया कि जनपद में शांतिपूर्वक ढंग से मतदान चल रहा है।सुबह कुछ बूथों पर कुछ समस्या रही,जिसे दूर किया गया। कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्वक रूप से चल रहा है।दोपहर 11 बजे तक लगभग 21 प्रतिशत मतदान पूरा हो चुका है।इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनय कुमार मिश्र ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गए है।पुलिस पार्टियां बूथों पर लगातार भ्रमणशील है।खुराफाती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
मास्क लगाने को लेकर पुलिस ने क्या रोका महिला की गाड़ी,कहा औकात में रहो तुम्हारे PM-CM चने बेचते नजर।