कूरेभार सुल्तानपुर-धनपतगंज बाजार में व्यवसाइयों की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग,लाखों रुपये का सामान जलकर स्वाहा
जनपद सुल्तानपुर के धनपतगंज बाजार में रविवार दोपहर लगी आग से व्यवसाइयों के लाखों के सामान को जलाकर खाक कर दिया ।सूचना पर पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मियों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग ने ,बाजारवासियों को बड़े नुकसान से बचाया ।
लोहंगी ग्रामसभा अंतर्गत धनपतगंज बाजार में दोपहर दिलीप कुमार कसौंधन ,रविशंकर कसौंधन , सूरज कसौंधन पुत्रगण मुन्नालाल कसौंधन शिवम फ़्लावर के घर/दूकान में अज्ञात कारण से लगी आग ने देखते ही देखते सारी गृहस्थी व व्यवसाय जला कर राख कर दिया । नुकसान को देखते हुए लगभग 50 लाख रुपये के समान का नुकसान आंका जा रहा है।सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी बाजार वासियों के अथक प्रयास से ,जबतक आग पर नियंत्रण पाया गया तब तक लाखों का नुकसान हो गया था ।मौके पर थानाध्यक्ष धनपतगंज मय पुलिसबल,तथा तहसील प्रशासन व हल्का लेखपाल आदि मौजूद रहे ।
जनपद में दो स्थानों पर हो रहा है चुनाव ,स्थल से 08 किमी० की परिधि में शराब की दुकान रहेगी पूर्णतया बन्द।
बिना भीगे ही यह तरकीब अपनाई और नदी के उस पार हो गया।
कोरोना संक्रमण से जूझ रही जनता को दो माह के लिए मिलेगा फ्री राशन, राहत भरी खबर।