कूरेभार सुल्तानपुर-धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती
संविधान निर्माता डॉ 0 भीमराब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बुधवार को कूरेभार के इरुल तिराहे पर वार्ड नं0 19 से जिला पंचायत में भाजपा समर्थित प्रत्याशी मीरा देवी के चुनाव कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 आरए वर्मा भाजपाइयों के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।इस दौरान उन्होंने बाबा साहब की जीवन कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने सभी वर्गों के लिए काम किया।हम सबको मिलकर उनके बताए मार्ग से सबका विकास कर सकते है।इस मौके पर भाजपा नेत्री रेनू सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पांडये,राजेन्द्र वर्मा,दिनेश पांडये,चंदन तिवारी,हरीराम पासी,शिवराम गौड़, सीपी सिंह ,सुजीत सिंह,अवधेश सिंह,गंगा प्रसाद सहित कई लोग मौजूद रहे।
नवरात्रि के पहले ही दिन महिलाशशक्तिकरण की उड़ी धज्जी,पुलिस ने खेत मे महिलाओं को घसीटा,हुआ वीडियो वायरल।
#एशिया का #सबसेऊँचा #खूबसूरतमन्दिर का हुआ #वीडियोवायरल,दावा है कि इसकी सुंदरता के आगे #ताजमहल भी फीका।
#पंचायतचुनाव,पैसा और मिठाई बांटते रात में पकडे गए प्रधान पद के प्रत्यासी,पुलिस लाई थाने।