- Advertisement -

चन्दौर जंगल में 7 अभियुक्त पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार,देखे क्या था मामला।

0 649

सुल्तानपुर जनपद से बड़ी खबर आ रही है जहां छुट्टा मवेशियों को शिकार बनाकर माल की होम डिलीवरी देने वाले का मामला सामने आ रहा है। जहां छुट्टा मवेशियों का व्यापार करने वाले इनोवा समेत धराये गए है और क्राइम ब्रांच व धनपतगंज की टीम ने सात गोकस तस्करो को भी दबोच लिया है।इस पूरे वाकये से पुलिस को जानकारी मिल रही थी और
आखिरकार टीम को सफलता मिल ही गई। पुलिस का मानना है कि पकड़े गए गोकस क्षेत्र में घूमने वाले जानवरों को निशाना बनाते थे फिर उनको काटकर उनकी पैकिंग कर के ग्राहकों को दे देते थे और दूसरी टीम शाम को ग्राहकों से पैसे की वसूली का काम करती थी। बताते चलें कि मामला थाना क्षेत्र धनपतगंज का है ।इस खबर की इनपुट मिलने पर सुल्तानपुर क्राइम ब्रांच सक्रिय हो गई और एसपी के निर्देशन में धनपतगंज थाना और स्वाट टीम का गठन हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करके इनोवा कार समेत आधा दर्जन से अधिक गोकशों को धर दबोचा। इन लोगों के खिलाफ पहले भी कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है ।पकड़े गए लोग जिसमें एजाज पुत्र रईश निवासी अमहट अलीगढ़, फैजल खान पुत्र बदरुल खान अलीगढ़ ,मोहम्मद भुदसिर उर्फ सनी पुत्र मुजम्मिल निवासी लाला का पुरवा थाना कोतवाली नगर ,अरमान पुत्र कज्जन निवासी मनियारपुर कुड़वार ,आगारुही पुत्र कल्बे अब्बास निवासी अलीगढ़, मेराज अहमद पुत्र फैयाज अहमद निवासी रसौली मोहल्ला कटरा बाराबंकी ।यही के सोनू पुत्र कज्जन निवासी मीरापुर गिरफ्तार किए गए ।यह गिरफ्तारी धनपतगंज थाना क्षेत्र के चन्दौर जंगल व बसंतपुर तिवारीपुर गांव के पास बीती रात हुई। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा ,कारतूस तथा 35000 के करीब नगदी बरामद हुई है
इन अभियुक्तों के पास से ही जानवरों को पकड़ने के लिए रस्सी ,लकड़ी का ठीहा, चाकू, बांका तथा आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन मिले
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गोकशी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।

- Advertisement -


पुलिस टीम की मुठभेड़ में आधा दर्जन से ज्यादा गौकस तस्कर गिरफ्तार, असलहा समेत लक्ज़री गाड़ी बरामद।

प्रेस-नोट संख्या-97
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-03.04.2021

थाना-धनपतगंज पुलिस व स्वाट टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 07 शातिर गोकशी/ गोवंश तस्कर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिकप व इनोवा कार तथा अवैध असलहे बरामद

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान तथा आगामी चुनाव के तहत अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी बल्दीराय राजाराम चौधरी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धनपतगंज मनोज कुमार शर्मा एवं संर्विलांस/स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में 02 टीमो का गठन किया गया था जिसके क्रम में गठित टीम द्वारा थाना धनपतगंज क्षेत्र रामनगर चौराहे पर मौजूद रहकर अपराध एवं अपराधियों के बारे में चर्चा कर रहे थे कि जरिए मुखबिर खास ने सूचना दी कि पिछले दिनो चन्दौर ग्राम में जिन गोवंश तस्करो ने गोकशी की घटना करित की थी आज वही लोग चन्दौर चौराहे के आगे एक सफेद गाड़ी से: जंगल में सडक के किनारे खड़े है यदि आप लोग शीघ्रता करे तो पकड़ सकते है इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस जैसे पहुचीं तो देखा कि एक सफेद रंग की इनोवा कार में चार पांच लोग बैठे है मुखबिर ने उनकी तरफ इसारा करके बताया की ये वही अपराधी है । पुलिस टीम ने गाड़ी में बैठे हुए व्यक्तियों को घेर कर उन्हे गाड़ी से बाहर उतरने हेतु ललकरा तो सभी सकपका गये और पुलिस से घिर देखकर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची तथा पुलिस द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए दौडाकर घेर कर 07 अभियुक्तो को पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो से पुछताछ करने पर उन्होने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोगो के पास अवैध असलहे है तथा जो गाड़ी है इसका नम्बर बदल -2 कर हमलोग गोमांस तस्करी हेतु प्रयोग करते है ताकि गाड़ी की पहचान न हो सके हमारे पास मौजूद रस्सी ठीहा बांका एवं चाकू गोकंशी हेतु प्रयोग किये जाते है । हम लोग गाड़ी लेकर रात में आसपास के जनपदो में घुमते रहते है । जहां कही पर भी गाय व बछड़ा दिखाई देते है हम लोग अनुकूल भौगोलिक क्षेत्रो का वरण कर जानवरो को एकत्र करते है और उनको रात्रि में ही काटकर मांस की तस्करी करते है तथा उनके अवशेषो को पुराने कुए या नदियों तलाबो के आसपास बने गढ्डो में फेक/छिपा देते है ताकि लोगो को पता न चल सके । मांस की तस्करी से मिले पैसो को हम लोग बाट लेते है । हमलोगो ने दिनांक-23/24 मार्च की रात्रि में धनपतगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दौर में कई गोवंश की गोकशी की थी । हमारे दो अन्य साथी बुलेरो पिकप लेकर 01 कि0मी0 की दुरी पर खडे है पुलिस टीम ने उनको भी बसंतपुर तिवारीपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया । आज हमलोग पुन: जानवरो को काटने हेतु इकठ्टा करने की फिराक में थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया

गिरफ्तार अभियुक्त–
1-एजाज पुत्र रईस निवासी अलीगंढ अमहट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
2-फैजल खान पुत्र बदरुल खान अलीगंढ अमहट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
3-मो0 मुदसिर उर्फ शनि पुत्र मुजम्मिल निवासी लाला का पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
4-अरमान पुत्र कज्जन निवासी मनियारपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
5-आगारुही पुत्र कल्वे अब्बास निवासी अलीगॆंढ अमहट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
6-मेराज अहमद पुत्र फैयाज अहमद निवासी रसौली मोहल्ला कटरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी
7-सोनू पुत्र कज्जन उर्फ छिद्दू निवासी मीरापुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी

गिरफ्तारी दिनांक, स्थान व समय–
03.04.2021 समय 01.00 बजे रात्रि , स्थान चन्दौर जंगल व बसन्तपुर तिवारी पुर गांव के पास थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर

बरामदगी
1-एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर,01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस
2-एक अदद अवैध तमंशा 32 बोर , 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस
3.एक अदद इनोवा कार नं0 य़ूपी 32 वीएन 7003
4.एक अदद बुलेरो पिकप नं0 यूपी 41 टीएन 4702
5.33430 रुपये नगद
6.पांच अदद रस्सी के टुकड़े
7.एक अदद लकड़ी का ठीहा
8.तीन अदद चाकू व 02 अदद बांका
9.सात अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के

- Advertisement -

अपराधिक इतिहास अभियुक्त मेराज अहमद पुत्र फैयाज अहमद
1-मु0अ0सं0-198/16 धारा 3/5क/8 गोवंध निवारण अधिनियम थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी
2–मु0अ0सं0-137/18 धारा 3/5क/8 गोवंध निवारण अधिनियम थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी
3–मु0अ0सं0-142/18 धारा 11 पुशु क्रुरता अधिनियम थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी
4–मु0अ0सं0-82/19 धारा 3/5/8 गोवंध निवारण अधिनियम थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी
5–मु0अ0सं0-126/19 धारा 3/5/8 गोवंध निवारण अधिनियम थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी
6–मु0अ0सं0-129/19 धारा 307,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी

  1. -मु0अ0सं0-35/21 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
  2. मु0अ0सं0-26/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर अपराधिक इतिहास अभियुक्त सोनू पुत्र कज्जन उर्फ छिद्दू
    1- मु0अ0सं0-82/19 धारा 3/5/8 गोवंध निवारण अधिनियम थाना कोठी जनपद बाराबंकी
    2- मु0अ0सं0-126/19 धारा 3/5/8 गोवंध निवारण अधिनियम थाना कोठी जनपद बाराबंकी
    3- मु0अ0सं0-126/19 धारा 3/5/8 गोवंध निवारण अधिनियम थाना कोठी जनपद बाराबंकी.
    4- मु0अ0सं0-131/19 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना कोठी जनपद बाराबंकी
    5- मु0अ0सं0-26/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
    6- मु0अ0सं0-35/21 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर

अपराधिक इतिहास अभियुक्त फैजल खान पुत्र बदरुल खान
1- मु0अ0सं0- 48/18 धारा11 पुशु क्रुरता अधिनियम थाना दुबौलियां जनपद बस्ती
2- मु0अ0सं0-26/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
3- मु0अ0सं0-35/21 धारा धारा 307,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
4- मु0अ0सं0-37/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर

अपराधिक इतिहास अभियुक्त एजाज पुत्र रईस
1- मु0अ0सं0-26/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
2-मु0अ0सं0-35/21 धारा धारा 307,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
3-मु0अ0सं0-36/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर

अपराधिक इतिहास अभियुक्त आगारुही पुत्र कल्वे अब्बास
1- मु0अ0सं0-26/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
2- मु0अ0सं0-35/21 धारा धारा 307,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
अपराधिक इतिहास अभियुक्त अरमान पुत्र कजन्न
1- मु0अ0सं0-26/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना धनपतगंज जनपद
2- मु0अ0सं0-35/21 धारा धारा 307,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना धनपतगदंज जनपद
अपराधिक इतिहास अभियुक्त मो0 मुदसिर उर्फ शनि पुत्र मुजम्मिल
1- मु0अ0सं0-26/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना धनपतगंज जनपद
2- मु0अ0सं0-35/21 धारा धारा 307,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना धनपतगदंज जनपद

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 मनोज कुमार शर्मा थानाध्यक्ष धनपतगंज मय हमराह टीम
  2. उ0नि0 अजय प्रताप सिंह यादव प्रभारी संर्विलांस/स्वाट टीम


#पंचायतचुनाव में #पुलिसवेरिफिकेशन करना अनिवार्य है कि नही,#जिलाधिकारी का आया बड़ा बयान,क्या क्या लगने हैं #डाकुमेंट,देखे पूरी खबर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.