जब पोलिंग पार्टी पर उपद्रवियों ने किया कब्जा,तो पुलिस ने खदेड़ने के लिए किया लाठीचार्ज,देखे लाईव तस्वीर।
-सुल्तानपुर के चांदा कोतवाली क्षेत्र के बरुआ उत्तरी गांव में फर्जी वोट डालने का आरोप लगाकर वीडियो बनाना प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों को मंहगा पड़ गया। पुलिस द्वारा वीडियो बनाये जाने से रोकने पर पुलिस और प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों में विवाद हो गया। मामला इस कदर बढ़ गया कि पुलिस ने लाठी चार्ज शुरू कर दिया। इस मारपीट में एक पुलिस कर्मी समेत कई लोग चोटिल हो गए। जानकारी लगते ही प्रशानिक खेमे में हड़कम्प मच गया। आनन फानन भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंचा लेकिन तब तक स्थिति सामान्य हो चुकी थी। वहीं जानकारी मिल रही है कि जिस समय ये घटना हुई उसके बाद भी कई लोग वोट डालने को बचे हुए थे, लेकिन लाठी चार्ज के बाद कई लोग बिना वोट डाले ही वापस भाग खड़े हुए।
पोलिंग बूथ पर पहुंचे उपद्रवी भिड़े पुलिस से,पुलिस ने भी जम कर भांजी लाठियां,देखे लाठीचार्ज की लाईव तसवीर।
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने मीडिया को अपडेट जानकारी दी।
कृपया अवगत कराना है कि थाना चांदा क्षेत्र के बरुआ उत्तरी बूथ पर शाम 06.00 बजे के बाद कुछ प्रत्याशी अपने अपने मतदाताओं को लेकर वोट डलवाने आये थे जिसे पोलिंग पार्टी ने मना किया जिससे ये लोग पोलिंग प्रार्टी से उलझऩे लगें सूचना मिलने पर तत्काल कलेस्टर मोबाइल को वहां भेजा गया । कलेस्टर मोबाइल द्वारा भीड को तितर बितर कर रही थी उसी में आरक्षी संतकुमार वर्मा पर कुछ लोग हमलावर हुए आरक्षी ने बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए लाठिया भाजते हुए खदेडा उसी में किसी ने पत्थर चलाया जिससे आरक्षी संतकुमार को चोटे लगी आरक्षी को प्राथमिक उपचार हेतु समुदायिक स्वस्थ केन्द्र चांदा भेजा गया प्राथमिक उपचार के बाद आरक्षी को बैरक के लिए रवाना किया गया ।
उपद्रवी तत्वो को चिन्हित करके समुचित विधिक कार्यवाही तथा अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है ।
नाबालिग लड़की द्वारा फर्जी वोट डालने के दौरान हुई कहा-सुनी में चली गोली,दो घायल।
#विधायक देवमणि दृवेदी पंचायत चुनाव में देने पहुंचे बूथ पर वोट,वोटर लिस्ट से नाम रहा नदारद।
मास्क लगाने को लेकर पुलिस ने क्या रोका महिला की गाड़ी,कहा औकात में रहो तुम्हारे PM-CM चने बेचते नजर।