- Advertisement -

जिलाधिकारी की दादी का हुआ निधन,सांत्वना देने पहुँचा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि का मंडल।

0 458

डीएम रवीश गुप्ता के दादी का निधन, शोक संवेदना देने पहुंच रहे अफसर व मीडियाकर्मी

आज दिनांक 12- 04-2021 को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की दादी जी का स्वर्गवास हो गया |उनके अंतिम संस्कार में उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण समिति/ उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण प्रकोष्ठ के सदस्य हिमांशु मालवीय व उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष बबलू जायसवाल, गिरधर गोपाल अग्रवाल ,प्रभात मालवीय तथा कुशभवनपुर के समस्त व्यापारियों की ओर से जिलाधिकारी को उनके आवास और श्मशान घाट पर इस दुख की घड़ी में शोक संवेदना करते हुए उनको सांत्वना देने पहुंचे|

- Advertisement -


#रात्रीकोरोनो कर्फ्यू का जनपद में हुआ ऐलान,देखे पूरी रिपोर्ट।

- Advertisement -


जब सुल्तानपुर जनपद में पूर्वांचल क्षेत्र का सबसे ऊँचा और बड़ा तिरंगा लहराया,तब..

एक फर्जी शिक्षक के चक्कर मे असली अध्यापक की कई महीने से रुका वेतन, बस्ती और सुल्तानपुर जनपद से जुड़ा है मामला,देखे पूरी रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.