- Advertisement -

डीएम एसपी ने लगाई चौपाल साथ ही साथ निर्माणाधीन नवीन मॉर्डन थाना किया निरीक्षण, देखे जनपद में हुई कार्यवाही की रिपोर्ट।

0 269

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कों शान्तिपूर्वक ,निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान के दृष्टिगत थाना क्षेत्र धम्मौर के ग्राम भांई व लहौर पश्चिम में मतदाता एवं प्रत्याशियों के साथ चौपाल लगाकर गोष्ठी की गयी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शान्ति व सौहार्दपूर्ण रुप से मतदान करने तथा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए बताया गया । उनकी समस्याए सुनी गई । रजिस्टर नम्बर-8 के विषय में अवगत कराया गया व अवैध शराब बनाने, बेचने वालों व अवैध शराब वितरित करने वालो के विरुद्ध तथा आरजकतत्वों पर शख्त कार्यवाही की जायेगी साथ ही साथ कोविड-19 की गाइड़ लाइन से अवगत कराते हुए मास्क लगाने सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करने करने हेतु बताया गया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद में धारा 144 सीआरपीसी लागू है पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह पर कदापि एकत्र न हो अपितु उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी । चुनाव आचार सहिंता के पालन करने हेतु अवगत कराया गया ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर-पुलिस
[ जिलाधिकारी व अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कों शान्तिपूर्वक ,निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान के दृष्टिगत थाना क्षेत्र बंधुआकलां के बंधुआकलां व हसनपुर – मनियारपुर में मतदाता एवं प्रत्याशियों के साथ चौपाल लगाकर गोष्ठी की गयी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शान्ति व सौहार्दपूर्ण रुप से मतदान करने तथा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए बताया गया । उनकी समस्याए सुनी गई । रजिस्टर नम्बर-8 के विषय में अवगत कराया गया व अवैध शराब बनाने, बेचने वालों व अवैध शराब वितरित करने वालो के विरुद्ध तथा आरजकतत्वों पर शख्त कार्यवाही की जायेगी साथ ही साथ कोविड-19 की गाइड़ लाइन से अवगत कराते हुए मास्क लगाने सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करने करने हेतु बताया गया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद में धारा 144 सीआरपीसी लागू है पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह पर कदापि एकत्र न हो अपितु उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी । चुनाव आचार सहिंता के पालन करने हेतु अवगत कराया गया ।

- Advertisement -

मीडिया सेल
सुलतानपुर-पुलिस
जिलाधिकारी सुलतानपुर व पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा निर्माणाधीन नवीन मॉर्डन थाना-बंधुवाकला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर निर्माण में प्रयुक्त की जा रही सामाग्री की गुणवत्ता की जाँच करते हुए परिसर को स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों कों बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-04.04.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना- बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त (1). रमेश कुमार पुत्र बालभद्र निवासी ग्राम बघौना थाना बल्दीराय सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा जिनके विरुद्ध मु0अ0सं0 102/21 धारा 60 आब0 अधि0 पंजीकृत किया गया ।

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 105/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी बनकेपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को एक अदद पीपिया में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 133/21, मु0अ0सं0 134/21 व मु0अ0सं0 135/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त 01. रोहित यादव पुत्र दयाशंकर नि0- बरुई, थाना- को0देहात, 02. चंद्रहास पुत्र श्यामलाल नि0- टोलवा, थाना- गोसाईगंज, 03. राजकुमार उर्फ नाटे पुत्र ब्रह्म सोनकर, नि0- लोटिया धोपाप, थाना- लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को एक अदद में 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना-कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस द्वारा 03 नफर एनबीडब्ल्यू वारंटी 01. देवमणि मिश्र पुत्र विद्या प्रसाद मिश्र निवासी बरीओना 02. हनुमान तिवारी पुत्र जगन्नाथ तिवारी 03. रंजीत पाल पुत्र राजेंद्र पाल निवासी दौलत सिंह का पुरवा रतापुर थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

थाना- अखण्डनगर

थाना अखंडनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त सूर्यप्रकाश सिंह पुत्र चिंतामणि सिंह निवासी भेलारा थाना अखंड नगर सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया जिसके आधार पर मु0अ0सं0 061/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

थाना- दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 58/2021 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 के अभियुक्त 01. मोनू s/o रामकेवल हरिजन निवासी बभनइया पूरब कस्बा दोस्तपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को बभनैया मोड़ ब्लाक चौराहे से गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी– चोरी की आसमानी रंग की पैंट व वादी का आधार कार्ड ।

थाना-जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 134/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त प्रेम कुमार उर्फ कुर्बान पुत्र जंग बहादुर उर्फ जब्बार निवासी परसोंहा थाना जयसिंहपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया अभियुक्त के पास से एक अदद देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- अखण्डनगर से 04, थाना कादीपुर से 01, थाना धम्मौर से 04, थाना को0नगर से 05, थाना जयसिंहपुर से 05, थाना कुड़वार से 06, थाना चांदा से 02 कुल 27 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


मन्द बुद्धि युवक ने सड़क पर मचाया उत्पात, नाराज युवकों ने की जमकर पिटाई,#वीडियो हुआ वायरल


करोड़ो के मास्क पीपीई किट घोटाले पर किसी को बख्सा नही जाएगा होगी कड़ी कार्यवाही-बृजेश पाठक

Leave A Reply

Your email address will not be published.