- Advertisement -

डीडीसी नामांकन के लिए जा रहे प्रत्याशी के काफ़िले पर हुई कार्यवाही,पूरा क्या है मामला देखे रिपोर्ट।

0 537

आज दिनांक 08.04.2021 को जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी अवधेश पाण्डेय अपने 200-250 समर्थकों के साथ बुलेरों गाड़ियों व मो0साइकिलों के काफिलों के साथ नामांकन हेतु जा रहे थे । जिसे मौके पर एस0डी0एम0 जयसिंहपुर महोदय व प्र0नि0 गोसाईगंज द्वारा उन्हे रोका गया । उनके पास कोई भी अनुमति नही थी व आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना गोसाईंगज पर मु0अ0सं0 168/2021 धारा 171एच/188 भा0द0वि0 पंजीकृत कर 07 अदद गाड़ी बोलेरो वाहनों को सीज किया गया व एक अन्य वाहन को अलग से सीज किया गया ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

- Advertisement -

डॉ0 विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत तथा श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी तथा अवैध मादक पदार्थो विरुद्ध की गयी कार्यवाही*-

- Advertisement -

थाना चांदा
थाना चांदा पुलिस द्वारा मु0अ0सं079/21 धारा 461/380/411 भादवि से सम्वन्धित अभि0 मतीन उर्फ सोनू पुत्र अलीरजा नि0 रामगज थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ को वहरिया वाग के पास से अक अदद अवैध तमंचा 12 वोर एक अदद जिन्दा कारतूस 12 वोर के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्वन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 98/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा मु0अ0सं079 धारा 461/380/411 से सम्वन्धित माल 1.एक अदद झाला(झुमका) 2. एक अदद पायल सफेद धातु 3. 630 रुपये नगद वरामद कर अभियुक्त को मा0न्यायालय भेजा गया ।
वरामदगी -1. एक अदद झाला(झुमका)
2.एक अदद पायल सफेद धातु
3. 630 रुपये नगद
4. एक अदद तमंचा 12 वोर व एख अदद कारतूस जिन्दा 12 वोर
नाम पता अभियुक्तगणः-
1.अभि0 मतीन उर्फ सोनू पुत्र अलीरजा नि0 रामगंज थाना आसपुरदेवसरा प्रतापगढ

थाना कुडवार
थानाध्यक्ष कुड़वार के नेतृत्व में Si श्री शस्त्राजीत प्रसाद मय हमराह का0 प्रदीप कुमार चौधरी व का0 अजय कुमार यादव के साथ मुखबिर खास की सूचना पर राजपुर से समय करीब 11:50 बजे अभियुक्त सुनील कुमार तिवारी उर्फ भूर्री पुत्र शिवशंकर तिवारी उर्फ मेवालाल निवासी ग्राम बहमरपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को चोरी की 01 अदद मो0सा0 UP 44 W 1723 ग्लैमर के साथ गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर उसके घर बहमरपुर से एक अदद मो0सा0 UP72 AJ 6393 हीरो डीलक्स बरामद हुई। पुछताछ से अभियुक्त द्वारा बताया गया कि UP 44 W 1723 ग्लैमर को मुसाफिरखाना व UP72 AJ 6393 हीरो डीलक्स को मुंशीगंज जनपद अमेठी से चोरी किया था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 111/21 धारा 41/411 भा0 द0वि0 बनाम सुनील कुमार तिवारी उर्फ भूर्री पुत्र शिवशंकर तिवारी उर्फ मेवालाल निवासी ग्राम बहमरपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

अपराधिक इतिहास अभियुक्त सुनील कुमार तिवारी उर्फ भूर्री पुत्र शिवशंकर तिवारी उर्फ मेवालाल निवासी ग्राम बहमरपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर
1-मु0अ0स0 111/21 धारा 41/411 भा0 द0वि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
2-मु0अ0सं0-428/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट
3-मु0अ0सं0-376/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

थाना कुडवार
थानाध्यक्ष कुड़वार के नेतृत्व में थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 111/2021 धारा 171ज/188 भा0द0वि0 से सम्बन्धित एक अदद आर्टिका वाहन नं0 UP44AM 6510 जो बिना परमीशन के वाहन से कुलदीप कोरी पुत्र राम केवल कोरी निवासी पुरे राम भ्रद्र पाण्डे का पुरवा थाना कुडवार के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा था । मौके पर ही इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गाड़ी को सीज किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार सें 03, थाना हलियापुर से 02, थाना धनपतगंज सें 02, थाना गोसाईगंज से 01, थाना जयसिंहपुर से 03, थाना अखण्डनगर से 03 कुल 14 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.