- Advertisement -

पंचायत चुनाव में पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही,रात्री की घेराबंदी में लुटेरा गिरफ्तार।

0 243

पंचायत चुनाव में सुल्तानपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दस हजार रुपये का इनामियाँ अभियुक्त को धर दबोचा। जब पुलिस ने जमा तलाशी ली तो अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा व कारसूस बरामद हुआ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान के तहत थाना लम्भुआ पुलिस एवं संर्विलांस/ स्वाट टीम द्वारा इनामिया अभियुक्त दयाराम विश्वकर्मा पुत्र बचई निवासी ग्राम रमगढा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को आज गुरुवार को करीब एक बज कर दस मिनट रात्रि में हाइवे नरहरपुर रेलवे क्रासिंग से लगभग 01 कि0मी लम्भुआ की तरफ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से लूट के 800 रुपये , अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर,एक मोटर साइकिल स्पेलन्डर बरामद हुई।
पकडे गये अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ रेकी कर जनपद में तथा आसपास के जनपदो में चोरी/लूट/छिनैती की घटना को अन्जाम दिया जाता है । पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछातछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै और मेंरे साथियो द्वारा मोटर साइकिल चोरी /छीनकर ,चोरी/छीनैती/लूट की घटना करित करते तथा नम्बर बदलकर चलाते है फिर मोटर साइकिलो को बेच देते है, बेचने से मिले पैसो को हम लोग अपने शौक पूरे करते है । अभियुक्त से कडाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि 24 अगस्त2020 को अपने साथियों के साथ मिलकर ईकाम कम्पनी के कर्मचारी से कस्बा लम्भुआ से 3.5 लाख रुपये से भरा बैग छीन कर भाग गये थे उन पैसो को हमलोगो ने बराबर बराबर हिस्सा बाट लिया था जिसमे मुझे अच्छा खासा हिस्सा मिला थी जिससे अभी तक खर्च चल रहा है ।पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि अभियुक्त ने 29 सितंबर 2020 को रात करीब 08 बजे चांदा जाने वाली रोड से नरहर पुर रेलवे क्रासिंग से दो व्यक्तियों को तमंचे की बट से सिर पर वार कर उनकी मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर काले रंग की छीन लिये थे उसे लेकर चांदा रोड की तरफ जा रहे थे कि मोटर साइकिल बंद हो गयी और फिर स्ट्रार्ट नही हुई जिसे हमलोग वही छोडकर चले गये । एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया हैं ।

- Advertisement -


पंचायत चुनाव में पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, दस हजारी इनामियाँ लुटेरा चढ़ा पुलिस के फंदे।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
दयाराम विश्वकर्मा पुत्र बचई निवासी ग्राम रमगढा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़

गिरफ्तारी स्थान समय
समय करीब 01.10 बजे रात्रि में हाइवे नरहरपुर रेलवे क्रासिंग से लगभग 01 कि0मी लम्भुआ की तरफ

बरामदगी
1- एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर
2-01 अदद मोटर साइकिल स्पेलन्डर यूपी-44 एबी 1648 फर्जी नम्बर, चेचिस नं0-MBLHA10CGGHC48786
3- लूट के 800 रुपये

- Advertisement -

अपराधिक इतिहास अभियुक्त दयाराम विश्वकर्मा पुत्र बचई निवासी ग्राम रमगढा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़
1-मु0अ0सं0-263/07 धारा 382 भा0द0वि0 थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़
2-274/08 धारा 379 भा0द0वि0 थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर
3-मु0अ0सं0-482/20 धारा 392/411 थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपर
5-मु0अ0सं0-558/2020 धारा 394/308 भा0द0वि0 थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
6-147/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
7- मु0अ0सं0-148/2021 धारा 411/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना लम्भुआ जनपद सलुतानपुर

गिरफ्तारी टीम
1-उ0नि0 सुनील कुमार पाण्डेय प्रभारी थाना लम्भुआ मय हमराह टीम
2- उ0नि0 अजय प्रताप सिंह यादव संर्विलांस/स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह


बसपा पार्टी से महिला प्रत्याशी सैय्यद शादली ने भरा पर्चा तो वही प्रचार में पति के अनोखे अंदाज पर जनता में बना चर्चा।


जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चाँदनी किन्नर ने ठोका ताल,कई दिग्गज हुए धाराशाही

Leave A Reply

Your email address will not be published.