- Advertisement -

पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 218

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन पर जिले भर में जगह जगह वाहनों से फ्लैग मार्च किया गया

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए #पुलिस_अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन पर स्थानीय पुलिस बल के द्वारा वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर से लेकर गांव तक फ्लैग मार्च निकाल कर मतदाताओं/प्रत्याशियों में आत्म विश्वास जगाया गया। सुलतानपुर थाना धम्मौर क्षेत्र के ग्राम नूरपुर, मामपुर, हाजी पट्टी, रामापुर, शनिचरा, गोलाई का पुरवा, धम्मौर व थाना चांदा क्षेत्र के छतौना, ईशीपुर, कोथराकला व भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला तथा थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग के साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु आम जनमानस को जागरूक किया गया।

- Advertisement -

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-12.04.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-बन्धुआकलां

थाना-बन्धुआकलां पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त 01. मन्नालाल पुत्र राजाराम निवासी ग्राम- मनियारपुर, थाना-बन्धुआकला, जनपद-सुलतानपुर को मय 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0-30/21 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0एक्ट में पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-जयसिंहपुर

थाना-जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-145/21 धारा-457/380/411भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01. निखिल अग्रहरि पुत्र जीयाराम अग्रहरि निवासी-सेमरी कटका, थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर 02 संदीप कुमार यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी-सेमरी बाजार, थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर 03.सुनील कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी-चपरा,थाना-महरूवा,जनपद-सुलतानपुर को मय 03 अदद टुल्लू पंप अल्फा जंबो कंपनी ,13 अदद मोबाइल की बैटरी, 48 अदद मोबाइल ग्लास, 01 अदद सीपीयू फैन, 07 अदद ईयर फोन, 01 अदद मिनी स्पीकर, 03 अदद टीवी लीड, 18 अदद केबल बरामद कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-हलियापुर

थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-44/21 धारा-328/302/498Aभा0द0वि0 व 3/4 DP Act में वांछित अभियुक्त 01.विजय कुमार रैदास पुत्र कृष्णनाथ निवासी-हलियापुर,थाना-हलियापुर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-कोतवाली नगर

- Advertisement -

थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा द्वारा 01 ऩफर अभियुक्त हरीपाल पुत्र बरसाती निवासी-करौंदिया,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को मय 30 लीटर अवैध शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-324/21 धारा-60 EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कुड़वार से 01,थना-लम्भुआ से 05,थाना-कोतवाली देहात 02,थाना-गोशाईंगज से 01,थाना-कूरेभार से 01,थाना-हलियापुर से 01,थाना-मोतिगरपुर से 08 कुल 19 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


[ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन पर जिले भर में जगह जगह वाहनों से फ्लैग मार्च किया गया

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए #पुलिस_अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन पर स्थानीय पुलिस बल के द्वारा वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर से लेकर गांव तक फ्लैग मार्च निकाल कर मतदाताओं/प्रत्याशियों में आत्म विश्वास जगाया गया। सुलतानपुर थाना-कुड़वार अन्तर्गत ग्राम-गजेहड़ी,भण्डरा,कटावा व कस्बा कुड़वार में में भी वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला तथा थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग के साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु आम जनमानस को जागरूक किया गया।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

एक फर्जी शिक्षक के चक्कर मे असली अध्यापक की कई महीने से रुका वेतन, बस्ती और सुल्तानपुर जनपद से जुड़ा है मामला,देखे पूरी रिपोर्ट।


जब सुल्तानपुर जनपद में पूर्वांचल क्षेत्र का सबसे ऊँचा और बड़ा तिरंगा लहराया,तब..


#रात्रीकोरोनो कर्फ्यू का जनपद में हुआ ऐलान,देखे पूरी रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.