- Advertisement -

पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 301

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-23.04.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना- धनपतगंज

थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 63/21 धारा 147/323/308 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्त 1.शक्ति प्रताप सिंह पुत्र शैलेंद्र प्रताप सिंह 2. जय प्रताप सिंह पुत्र सभाजीत नि0गण महमूदपुर थाना धनपतगंज सुल्तानपुर व मु0अ0सं0- 64/ 21 धारा 323/504/506/452/427/308/ 392/354ख भा0द0वि0 के नामित अभियुक्त 1.वेद प्रकाश सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह 2. गुडलक सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह नि0गण महमूदपुर थाना धनपतगंज सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

थाना- कुड़वार

थाना कुड़वार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 134/21 धारा 323/504/506/336/307/34 भा0द0वि0 अभियुक्तगण 1.सन्नान अहमद खान उर्फ बाबा पुत्र मो0 मोबीन 2.मो0 हस्सान अहमद खान पुत्र रिज़वान अहमद खान उर्फ पप्पू 3.मो0 जीशान अहमद खान पुत्र मो0 फैजान अहमद खान 4. अरसद अली खान पुत्र दिलशाद अली खान निवासीगण हरखपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने पुलिस टीम

  1. उ0नि0 शस्त्राजीत प्रसाद
  2. का0 विरेंद्र सिंह यादव
  3. का0 प्रदीप कुमार चौधरी

*थाना-कूरेभार *
थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 142/21 धारा 34/171ग/186/188/269/270/419/420/1 20B भा0द0वि0 व धारा 3 महा0अधि0व धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 व धारा 134(ख) लोक प्रतिनिधित्व अधि0 व धारा 7 सी0एल0ए0एक्ट से एक नफर अभियुक्त 1. मनोज कुमार गुप्ता पुत्र मोती लाल गुप्ता निवासी ग्राम गौराबरन थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- अखण्डनगर से 06, थाना कुड़वार से 04, थाना बल्दीराय से 06, थाना हलियापुर से 07, थाना धम्मौर से 04, थाना गोसाईंगज से 02 कुल 29 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-23.04.2021

*पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में थाना चांदा पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 114/ 21 धारा 147/307/353/332 भादवी व 7 सीएलए एक्ट में वांछित अभियुक्ता व अभियुक्तगण 1. रेखा पत्नी नन्हे राम, 2. सुभावती पत्नी करमचंद उर्फ कल्लू उर्फ धर्मराज निवासीगण बरुआ उत्तरी थाना चांदा, 3. कन्हैया राम पुत्र रामदयाल, 4. बाबूराम पुत्र रामसमुझ निवासीगण मुरार थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 सैफुल्लाह अहमद
  2. का0 कलीम खान
  3. का0 बादशाह
  4. का0 बेअंत सिंह
  5. म0का0 नीमा रानी
  6. म0का0 नीतू वर्मा

लाइसेंस संबंधित सभी कार्य एक मई तक किए गए स्थगित-ARTO प्रशासन माला बाजपेई

एमरजेंसी में मृत घोषित किये जाने पर परिजनों ने किया हंगामा,घंटो रही एमरजेंसी सेवा बाधित।

ऑक्सीजन सिलेंडर दुकानदारों पर डीएम एसपी की कार्यवाही,कई लोगो पर FIR दर्ज,सुने पुलिस अधीक्षक का बयान।

Leave A Reply

Your email address will not be published.