- Advertisement -

पुलिस डायरी से,पुलिस ने बिना परमिशन के चल रही महिला प्रत्याशी के वाहन को किया सीज,हुआ मुकदमा दर्ज।

0 262

बिना परमीशन के चुनाव प्रचार कर रही बोलोरो सीज

जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

- Advertisement -

सुल्तानपुर-धम्मौर थानाध्यक्ष रविकुमार सिंह पुलिस टीम द्वारा धारा 171H/188 भादवि से सम्बन्धित एक बोलेरो वाहन सख्या-UP 44 AB 5876 जो बिना परमीशन के वाहन से प्रत्याशी कंचन यादव पत्नी बृजेश यादव निवासी बहलोलपुर,थाना-धम्मौर के कार्यकर्ता द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा था।मौके पर प्रत्याशी कंचन यादव पत्नी बृजेश यादव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा गाड़ी सीज किया गया।

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-01.04.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-धनपतगंज

थाना-धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त निजाम बेग पुत्र बकरीदी निवासी-बहेरी,थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर को मय 260 ग्राम अवैध स्मैक के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-34/21 धारा-8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

- Advertisement -

थाना-धम्मौर

01.थाना-धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-100/2021 धारा-171H/188 भा0द0वि0 से सम्बन्धित एक अदद गाड़ी बोलेरो वाहन सख्या-UP44AB5876 जो बिना परमीशन के वाहन से प्रत्याशी कंचन यादव पत्नी बृजेश यादव निवासी- बहलोलपुर, थाना-धम्मौर, जनपद-सुलतानपुर के कार्यकर्ता द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा था । मौके पर प्रत्याशी कंचन यादव पत्नी बृजेश यादव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा गाड़ी सीज किया गया ।

02.थाना-धम्मौर पुलिस टीम द्वारा दो नफर अभियुक्त अबुजर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी-हसनपुर कदमरसूल, थाना-बन्धुआकलां, जनपद-सुलतानपुर व अभियुक्त नियाज अहमद पुत्र मो0 हनीफ निवासी-दरियापुर, थाना-कोतवाली नगर, जनपद-सुलतानपुर को मय 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-101/21 व मु0अ0सं0-102/21 धारा-60EX ACT पंजीकृत कर जिला विधिक कार्यवाही की गयी ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-चाँदा से 04,थाना-जयसिंहपुर से 01,थाना-बल्दीराय से 04,थाना-कादीपुर से 05,थाना-दोस्तपुर से 01,थाना-मोतिगरपुर से 01 कुल 16 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


#परधानी लड़ रहे प्रत्याशियों व उनके समर्थकों पर पुलिस करने वाली है बड़ी कार्यवाही,देखे क्या है पूरी बात।

Leave A Reply

Your email address will not be published.