- Advertisement -

प्रौढ़ की जंगल के कुएं में मिली लाश,वाहन चलाकर कर परिवार का करता था भरणपोषण,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा राज।

0 270

सुल्तानपुर जनपद के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र प्रेमापुर गांव में कुएं से प्रौढ़ की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राम मूरत यादव उम्र 55 वर्ष पुत्र रामजस के रूप में हुई।मौके पर पहुंचे पुत्र ने शिनाख्त करते वक्त बताया कि पिता वाहन चलाकर कर परिवार का भरणपोषण करते थे।मौके पर पहुंचे मोतिगरपुर थानाध्यक्ष उमाकांत शुक्ला शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की। 20 दिन पुरानी सड़ी लाश मिलने से मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा। वही पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि थाना मोतिगरपुर के फैजुल्ला जंगल के कुएं में एक व्यक्ति की लाश पाई गई।
लाश निकलवाने पर उसकी पुष्टि की गई तो उसका नाम राम मूरति यादव पुत्र राम जस यादव निवासी प्रेमा पुर के रूप में जानकारी मिली।

- Advertisement -


बीस दिनों बाद मिली जंगल के कुएं में लाश,पोस्टमार्टम से खुलेगा राज


प्राम्भिक जाँच में पता चला कि यह व्यक्ति 20 25 दिन पहले अपने घर से निकला था इस संबंध में परिजनों से पूछताछ चल रही हैं शव को पंचायतनामा भर के आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।

- Advertisement -

कवि ने ऐसा किया कविता पाठ की धमाल ही मच गया।

सगी भाभी को सोता देख सनकी देवर ने चाकू से गुप्तांग पर किया बार,देखे क्या था पूरा मामला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.