- Advertisement -

बंद हुआ अल्ट्रासाउंड व ब्लडबैंक, डाक्टर, लैब टेक्नीशियन व वार्डब्वाय हुए कोरोना संक्रमित

0 337

बंद हुआ अल्ट्रासाउंड व ब्लडबैंक, डाक्टर, लैब टेक्नीशियन व वार्डब्वाय हुए कोरोना संक्रमित

रेडियोलांजिस्ट परिवार सहित हुए कोरोना पांजिटिव

- Advertisement -

जिला अस्पताल में निरंतर साफ-सफाई व सैनेटाइजेशन पर दिया जा रहा विशेष ध्यान:-डां एससी कौशल

अस्पताल में आने वाले मरीजों व तीमारदारों को कोविड 19: गाइडलाइन पालन के लिए किया जाता है जागरूक:-डां• एसके गोयल

सुलतानपुर कोरोना की दूसरी लहर अत्याधिक घातक रूप धारण कर रही है। हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। जनपद में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। यही नहीं कोरोना की दूसरी लहर स्वास्थ्य कर्मियों को भी अपने चपेट में लपेट रहा है। बीते रविवार को जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर में तैनात रेडियोलांजिस्ट डा• शारदा रंजन व उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना पांजिटिव पाया गया। डा•शारदा रंजन के कोरोना संक्रमित होने के चलते जिला अस्पताल का अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद कर दिया गया है। जहातक अल्ट्रासाउंड सेंटर पुनः शुरू करने का मामला है। तो अब यह बात भविष्य के गर्भ में है। क्योंकि सूत्र बतातें है कि जनपद में मात्र एक ही रेडियोलांजिस्ट होने के कारण मरीजों का अल्ट्रासाउंड कबतक शुरू होगा कहना मुश्किल है। वही दूसरी तरफ ब्लडबैंक के लैब टेक्नीशियन धर्मेद्र यादव के पांजिटिव होने के कारण ब्लडबैंक को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही अस्पताल का एक वार्डब्वाय भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाँ एससी कौशल ने बताया की अस्पताल में साफ-सफाई के साथ ही सैनटाइजेशन करवाया जा रहा है। तथा मरीज व तीमारदारों को जागरूक किया जा रहा है। अस्पताल में कोविड 19: की गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है। सीएमएस डाँ कौशल ने बताया की अस्पताल के डाक्टर व समस्त कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ परामर्शदाता डाँ एसके गोयल ने कहाकि अस्पताल में आने वाले मरीजों का उपचार किया जा रहा है। साथ ही काउन्सलिंग के जरिये उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक परामर्श दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाँ एससी कौशल व वरिष्ठ परामर्शदाता डाँ एसके गोयल ने संयुक्त रूप से कहाकि अस्पताल प्रशासन पूर्णरूप से मरीजों की कोरोना जांच, उपचार व आवश्यक कार्रवाई की जाती है।

- Advertisement -

एक फर्जी शिक्षक के चक्कर मे असली अध्यापक की कई महीने से रुका वेतन, बस्ती और सुल्तानपुर जनपद से जुड़ा है मामला,देखे पूरी रिपोर्ट।


#रात्रीकोरोनो कर्फ्यू का जनपद में हुआ ऐलान,देखे पूरी रिपोर्ट।


जब सुल्तानपुर जनपद में पूर्वांचल क्षेत्र का सबसे ऊँचा और बड़ा तिरंगा लहराया,तब..

Leave A Reply

Your email address will not be published.