- Advertisement -

लाठी डंडे से पीट पीट कर प्रधान प्रत्याशी की की गई हत्या,देखे पूरी खबर।

0 246

सुल्तानपुर में मामूली।विवाद में लाठी डंडों से पीटकर कर प्रधान प्रत्याशी की हत्या कर दी गई।। वहीं घटना में 2 अन्य लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

दरअसल ये मामला है चांदा कोतवाली क्षेत्र का फर्मापुर गांव का। इसी गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी अमरदेव देव गौतम गुरुवार को रामगंज बाजार गया हुआ था। वहीं पर मुनीपुर गांव के रहने वाले राजेन्द्र वर्मा के साथ किसी।बात को लेकर विवाद हो गया। घर लौटने पर अमरदेव अपने चाचा समेत कुछ लोगों के साथ मुनीपुर गांव राजेन्द्र की शिकायत करने पहुंचा था। इसी दौरान विवाद बढ़ गया जिसमें राजेन्द्र वर्मा की तरफ से लाठी डंडों से हमला कर दिया गया। जिसमें अमरदेव समेत 3 लोग घायल हो गए। आनन फानन सभी को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान अमरदेव की मौत हो गई वहीं अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है।वही अमरदेव की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने अमरदेव के परिजनों की तहरीर पर 4 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

- Advertisement -

बाईट- विपिन कुमार मिश्रा- एसपी सुल्तानपुर

पुलिस ने जारी किया मीडिया को प्रेसनोट

- Advertisement -

कृपया अवगत कराना है कि बीती रात थाना चांदा क्षेत्र में अमरदेव गौतम पुत्र राम अवध गौतम निवासी फरमापुर, रामगंज बाजार से खरीदारी करके लौट रहे थे। रास्ते में शिववरन वर्मा के लड़के राजेंद्र वर्मा आदि के साथ उनकी छीना झपटी हुई जिस बात का उलाहना लेकर अमरदेव गौतम और उनके चाचा सीताराम अपने 10-15 साथियों के साथ राजेंद्र वर्मा के गांव मुन्नीपुर जो 1 km दूर है,पहुंचे, जहां पुनः दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस मारपीट के दौरान अमरदेव गौतम पुत्र रामअवध गौतम के सर में डंडे की चोट लगने से घायल होने के कारण इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 106/21 धारा 323/147/307/302 भादवी एवं 3(2) 5 एससी/एसटी एक्ट विरुद्ध राजेंद्र वर्मा, जितेंद्र वर्मा वीरेंद्र वर्मा, एवं जगन्नाथ वर्मा पुत्र गण शिववरन वर्मा निवासी गण मुन्नीपुर एवं अन्य अज्ञात थाना चांदा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मृतक अमरदेव गौतम प्रधान पद का प्रत्याशी था, लेकिन वर्तमान लड़ाई झगड़े का संबंध प्रधानी के चुनाव से होना नहीं पाया गया है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।


थाना में घुस कर तांडव करने का गोंडा के #भाजपाजिलाध्यक्ष का हुआ #वीडियोवायरल?


जमीनी रंजिश में भाभी,भाई समेत परिवार के अन्य लोगो ने मिल कर चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट,देखे खुलासा की रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.