- Advertisement -

एल वन व एल टू का लम्भुआ #विधायक #देवमणिद्विवेदी ने देखी हकीकत।

0 406

सुलतानपुर-तीमारदारों की शिकायत पर L1 एवं L2 का निरीक्षण करने पहुंचे लम्भुआ विधायक देवमणि द्विवेदी।200 बेड वाले L1 कोविड सेन्टर में 62 मरीज भर्ती, आक्सीजन मात्र 20 को ही उपलब्ध।आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए लम्भुआ विधायक ने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से की फोन वार्ता।आज ही से आक्सीजन पूरा करने के लिए मुख्य सचिव ने दिया भरोसा।L1 के निरीक्षण करने के बाद विधायक पहुंचे फरीदीपुर L2 कोविड सेन्टर।15 वेन्टीलेटर को ऐक्टिव करने के लिए चल रहा काम, जल्द ही मिलने लगेगी सुविधा।वहां की खामियों से हुए अवगत, साफ सफाई न होने की दशा में लगाई मातहत की क्लास।L2 कोविड सेन्टर फरीदीपुर के जिम्मेवार डाक्टर बोले, डूडा से लगाये गये सफाई कर्मी नही आते डियूटी पर , इसलिए यहां गन्दगी का अम्बार।नगर पालिका चेयरमैन को स्थित से विधायक ने फोन पर कराया अवगत, सफाई कर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए नगरपालिका ने दिया भरोसा।

- Advertisement -

लम्भुआ विधायक देवमणि दुबे हकीकत जानने जा पहुंचे कोविड 19 हॉस्पिटल, मचा हड़कंप
विधायक लम्भुआ देवमणि दुबे एल1 व एल2 हॉस्पिटल की हकीकत जानने पहुंच गए।पिछले सप्ताह भर से अव्यवस्था व आक्सीजन की किल्लत की चर्चाएं आम थी। तीमारदारों के अनुरोध पर पहुंचकर कर हॉस्पिटल की हकीकत देखी।एल1 में ज्यादातर मरीजों को आक्सीजन न मिलने से परेशान रहे,डॉक्टरों को निर्देशित किया।आक्सीजन का कोटा बढाने के लिये अपर सचिव अवनीश अवस्थी से बात किये।वार्ड ब्वाय व स्टाफ बढाने के लिये डीएम से बात किये।निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त सीएमओ राधा बल्लभ व डॉ आदित्य दुबे रहे मौजूद।

- Advertisement -

त्रिस्तरीय #पंचायतचुनाव के दौरान मतगणना स्थल पर जाने के लिए एजेंटो को कोरोना की जांच रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी एंट्री। सूत्र


#गांव के कवि ने आज के दौर में हो रहे चुनाव को अपने व्यंग्यात्मक लहजे में सुनाया,शोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Leave A Reply

Your email address will not be published.