कूरेभार सुल्तानपुर-पंचायत चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों पर हुई रवाना
19 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जायेगें।जिसके लिए रविवार की सुबह आठ बजे से कूरेभार ब्लाक मुख्यालय पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पोलिंग पार्टियों को सेनेटाइजर, हैंड वास व मास्क भी दिया जा गया है। धूप से बचाने के लिए ब्लाक परिसर में टेंट लगाया गया है। इसके साथ ही उनके पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई थी।दोपहर होते होते न्याय पंचायतवार टेबल लगाकर मतदान कार्मिकों को मत पेटिका, बैलेट पेपर व चुनाव संबन्धी अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। दोपहर बाद से ही पोलिंग पार्टियां मतपत्र आदि लेकर अपने आवंटित मतदान केंद्रों की ओर रवाना होने में जुटी हुई हैं। मतदान कर्मियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।
#कोरोनोकर्फ्यू व #पंचायतचुनाव को लेकर डीएम एसपी ने संक्रमण फैलाने पर सैकड़ों लोगों पर की कार्यवाही।
क्या है माहौल कार्यक्रम में मिलिए, बबीता तिवारी,बसपा नेता अफसार और भाजपा नेता शिवकुमार सिंह से,देखे रिपोर्ट।